सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर, 15 करोड़ की धोखाधड़ी समेत लगाए 16 गंभीर आरोप

सुशांत सिंह के पिता ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। दर्ज एफआईआर में रिया के खिलाफ धोखाधड़ी, ब्लैकमेल, धमकी देने, आत्महत्या के लिए उकसाने समेत कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

0
669

सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में एक बड़ा मोड़ सामने आ गया है। इस पूरे मामले में अभी तक शांत बैठे सुशांत के पिता के.के. सिंह ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने सुशांत की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ पटना के राजीवनगर इलाका थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। सुशांत के पिता ने रिया पर धोखाधड़ी, ब्लैकमेल, धमकी देने और सुसाइड के लिए उकसाने समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं। एफआईआर में रिया के खिलाफ आईपीसी की धारा 306, 341, 342, 380, 406 और 420 के तहत केस दर्ज किया गया है।

सुशांत के पिता का कहना है कि रिया चक्रवर्ती और उनका परिवार सुशांत को अपने हिसाब से कंट्रोल करने की कोशिश कर रहा था। पिछले एक साल में सुशांत के खाते से 15 करोड़ रुपए ऐसे खातों में ट्रांस्फर किए गए हैं, जिनसे उनके बेटे का कोई वास्ता ही नहीं था। साथ ही एफआईआर में यह भी कहा गया है कि रिया फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए सुशांत का इस्तेमाल कर रही थी।

के.के. सिंह ने कुल 6 पन्नों की एफआईआर दर्ज कराई है। उसमें उन्होंने यह भी लिखा है कि सुशांत अपने दोस्त महेश के साथ केरल के कुर्ग में ऑर्गेनिक फार्मिंग (जैविक खेती) शुरू करना चाहता था और इसके लिए उसने जगह देखनी भी शुरू कर दी थी। जब ये बात रिया को पता चली तो उसने सुशांत को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। रिया ने धमकी दी कि यदि उसने ऐसा किया तो वे उसकी बीमारी की रिपोर्ट मीडिया में लीक कर देगी।

दर्ज एफआईआर के अनुसार सुशांत की लाइफ में रिया की एंट्री के बाद से ही परेशानियां शुरू हो गई थी और वे डिप्रेशन का शिकार होने लग गए थे। रिया ने सुशांत के सभी पुराने भरोसेमंद वर्कर्स को बदल दिया था। इसके अलावा सुशांत जिस घर में रह रहे थे, रिया ने बताया कि यहाँ पर भूतप्रेत है और उन्हें जबरन मुंबई में नए घर में शिफ्ट करा दिया। पिता के.के. सिंह ने यह भी बताया कि सुशांत की मौत से 6 दिन पहले रिया उनके घर से क्रेडिट कार्ड, कैश, जूलरी, लैपटॉप और इलाज के दस्तावेज लेकर भाग गई थी।

मुंबई पुलिस इस पूरे मामले में अभी तक 40 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है। कंगना रनौत ने ट्वीट कर सुशांत के पिता का समर्थन किया है। देखना होगा कि क्या सुशांत के पिता द्वारा कराई गई इस एफआईआर के बाद इस केस की सीबीआई जाँच होती है या नहीं! कंगना रनौत और शेखर सुमन समेत कई फिल्मी सितारें लगातार इस केस में सीबीआई जाँच की मांग कर रहे हैं।

Image Source: Tweeted by @Tweet2Rhea

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here