सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर एक बहस छिड़ गई है। इस बहस की शुरूआत कंगना रनौत के एक बयान से हुई थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री में केवल कुछ लोगों की दादागिरी चलती है। इसके बाद कंगना ने करण जौहर, महेश भट्ट और स्वरा भास्कर समेत बॉलीवुड के कई लोगों के खिलाफ बयान दिए हैं और अपने बयानों के कारण वह लगातार सुर्खियों में भी बनी हुई हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या नहीं की है, बल्कि पूरी प्लानिंग के साथ उनका मर्डर किया गया है।
इन्हीं सब बातों को लेकर मुंबई पुलिस कंगना से पूछताछ करना चाहती है। पुलिस जानना चाहती है कि क्या कंगना के पास उनकी कही बातों का कोई पुख्ता सबूत है या फिर सुशांत के केस से संबंधित अन्य कोई जानकारी उनके पास मौजूद है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने पिछले महीने ही कंगना को नोटिस भेज दिया था। लेकिन कंगना इन दिनों अपने होमटाउन हिमाचल प्रदेश में हैं। हाल ही में पुलिस ने उन्हें एक रिमाइंडर नोटिस भेजा है और उनके मुंबई लौटते ही पुलिस उनसे पूछताछ कर सकती है।
और पढ़ें: “सुशांत ने नहीं की आत्महत्या, हुआ है प्लांड मर्डर “- कँगना रनौत
गौरतलब है कि सुशांत ने पिछले महीने 14 जून को अपने घर में ही फांसी लगाकर आकर आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद से ही पुलिस उनकी मौत की गुत्थी सुलझाने में लगी हुई है। सुशांत की फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आ चुकी है, जिसमें उनकी मौत का कारण एस्फिक्सिया बताया गया है। अपनी जाँच के दौरान पुलिस अभी तक तकरीबन 37 लोगों से पूछताछ कर चुकी है जिसमें सुशांत के करीबी दोस्त, रिश्तेदार, उनकी गर्लफ्रेंड और फिल्म इंडस्ट्री के भी कई लोग शामिल हैं।