सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) आत्महत्या मामले में मुंबई पुलिस बहुत गहराई से जाँच कर रही है। अपनी पड़ताल के दौरान वह अभी तक 36 से भी अधिक लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है। सुशांत के सभी करीबी मित्र, रिश्तेदार, परिवार और फिल्म इंडस्ट्री के कुछ दिग्गज लोगों से पूछताछ के बाद मुंबई पुलिस ने अब सुशांत के मनोचिकित्सकों के बयान दर्ज किए हैं। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने पिछले तीन-चार दिनों की पूछताछ के बाद तीन मनोचिकित्सकों के बयान दर्ज किए हैं। मनोचिकित्सकों से सवाल-जवाब के दौरान पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर सुशांत का इलाज किस प्रकार किया जा रहा था और उनके डिप्रेशन की वजह क्या थी!
इन सभी मनोचिकित्सकों ने अपने बयान में अलग-अलग बातें कहीं हैं। एक डॉक्टर के अनुसार सुशांत पिछले एक साल से उनसे अपना इलाज करा रहे थे और इस दौरान वह जब भी उनके पास आते थे तो अभिनेता की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती उनके साथ मौजूद होती थीं। वहीं एक अन्य डॉक्टर ने बताया कि पिछले साल नवंबर से सुशांत उनके संपर्क में हैं और वे रिया के एक दोस्त के जरिए उनसे मिले थे। इसके अलावा एक चिकित्सक ने यह भी बताया कि सुशांत को किसी एक डॉक्टर पर भरोसा नहीं था और इसीलिए वे कुछ समय के अंतराल पर अपना डॉक्टर बदल दिया करते थे।
साथ ही मनोचिकित्सकों ने यह भी बताया कि सुशांत समय पर अपनी दवाइयाँ नहीं लिया करते थे। आखिरी बार जो डॉक्टर सुशांत का इलाज कर रहे थे, उन्होंने बताया कि सुशांत को बाइपोलर डिसॉर्डर (Bipolar Disorder) की समस्या था। हालांकि सुशांत के डिप्रेशन की वजह क्या थी, यह किसी भी मनोचिकित्सक को मालूम नहीं था। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक सुशांत के डॉक्टर्स ने और भी कई खुलासे किए हैं, जिनके बारे में अभी नहीं बताया जा सकता। इन सब बातों ने मुंबई पुलिस के सामने कई सवाल और उलझनें पैदा कर दी हैं।