मनोरंजन की दुनिया में डिप्रेशन काल बनता जा रहा है। कुछ दिन पहले टिकटॉक स्टार सिया कक्कड़ की खुदकुशी ने लोगों को सकते में ला दिया था, वहीं अब एक और टिकटॉक स्टार ने डिप्रेशन के चलते जान दे दी है। बताया जा रहा है दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली इस छात्रा की उम्र केवल 18 साल थी। इस छात्रा के टिकटॉक पर लाखों में फॉलोअर्स थे।
पुलिस को छात्रा के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि छात्रा पिछले कुछ महीनों से डिप्रेशन में थी। इसके बाद टिकटॉक बैन होने से और भी दुखी हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। रिपोर्ट के अनुसार, छात्रा के शव को सबसे पहले उसकी बहन ने देखा था। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। छात्रा को अस्पताल भी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल की तलाशी ली, लेकिन कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। लेकिन, कहा जा रहा है कि छात्रा के Tiktok पर लाखों में फॉलोअर्स थे।
संध्या चौहान के सुसाइड के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हालांकि, अभी तक सुसाइड की कोई ठोस वजह सामने नहीं आई है। लेकिन, कहा जा रहा है कि छात्रा काफी समय से डिप्रेशन में थी और हाल में टिकटॉक बैन के बाद ज्यादा ही परेशान हो गयी थी। छात्रा के कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। ऐसे में पुलिस ने उसके फोन को जब्त कर लिया है। सुसाइड की असली वजह क्या रही, इसके लिए पुलिस छात्रा के मोबाइल की जांच के बाद ही पता चल सकेगा।