फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े अवार्ड समारोह यानी ऑस्कर अवार्ड्स (Oscar Awards) ने अगले साल होने वाले आयोजन के लिए भारतीय अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को न्यौता भेजा है। अगर ये दोनों कलाकार यह न्यौता स्वीकार कर लेते हैं तो अगले साल ऑस्कर अवार्ड्स में ये वोट कर पाएंगे। हर साल यह आयोजन फरवरी में आयोजित होता है। लेकिन कोरोना महामारी के कारण 2021 में यह समारोह 25 अप्रैल को आयोजित होगा।
.@iHrithik and @aliaa08 are among the 819 people who have been invited to join the Academy of Motion Picture Arts and Scienceshttps://t.co/OyyZWnPxVx
— ieentertainment (@ieEntertainment) June 30, 2020
आस्कर अवार्ड्स का आयोजन ‘द अकैडमी ऑफ मॉशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंस’ (The Academy of Motion Picture Arts and Science) की ओर से हर साल आयोजित होता है। अगले साल इस समारोह का 93वां संस्करण आयोजित होगा, जिसके लिए कुल 819 लोगों की गेस्ट लिस्ट तैयार की गई है। अधिकारिक स्टेटमेंट में ऋतिक रोशन के आगे ‘जोधा अकबर’ और ‘सुपर 30’ फिल्मों का नाम लिखा गया है, वहीं आलिया के नाम के आगे ‘गली बॉय’ और ‘राज़ी’ का नाम लिखा है। सोशल मीडिया पर फैंस अपने इन दोनों पसंदीदा स्टार्स को शुभकामनाएं दे रहे हैं।
Say hello to our brand new class of Academy members. #WeAreTheAcademy https://t.co/jRJWPQYH1Y
— The Academy (@TheAcademy) June 30, 2020
ऋतिक और आलिया के अलावा भारत की ओर से कॉस्ट्यूम डिजाइनर नीता लुल्ला, डॉक्यूमेंट्री फिल्ममेकर निष्ठा जैन, फिल्म स्कोर कंपोजर नंदिता देसाई और कास्टिंग डायरेक्टर नंदिनी श्रीकांत जैसे कुछ नाम भी शामिल हैं, जिन्हें न्यौता भेजा गया है। आपको बता दे अकादमी पुरस्कार में हर वर्ष 49 फीसदी वोट के लिए बाहर के लोगों को न्यौता भेजा जाता है। पिछले साल 2019 में भारत की ओर से जोया अख्तर, अनुराग कश्यप और अनुपम खेर को न्यौता भेजा गया था।