ऑस्कर ने ऋतिक रोशन और आलिया भट्ट को भेजा न्यौता, निभानी होगी ये बड़ी जिम्मेदारी

अगले साल आयोजित होने वाले 93वें ऑस्कर अवार्ड्स के लिए भारत की ओर से ऋतिक रोशन और आलिया भट्ट को इन्वाइट किया गया है। इसके अलावा फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े अन्य कुछ भारतीयों को भी इस समारोह का न्यौता मिला है।

0
427

फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े अवार्ड समारोह यानी ऑस्कर अवार्ड्स (Oscar Awards) ने अगले साल होने वाले आयोजन के लिए भारतीय अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को न्यौता भेजा है। अगर ये दोनों कलाकार यह न्यौता स्वीकार कर लेते हैं तो अगले साल ऑस्कर अवार्ड्स में ये वोट कर पाएंगे। हर साल यह आयोजन फरवरी में आयोजित होता है। लेकिन कोरोना महामारी के कारण 2021 में यह समारोह 25 अप्रैल को आयोजित होगा।

आस्कर अवार्ड्स का आयोजन ‘द अकैडमी ऑफ मॉशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंस’ (The Academy of Motion Picture Arts and Science) की ओर से हर साल आयोजित होता है। अगले साल इस समारोह का 93वां संस्करण आयोजित होगा, जिसके लिए कुल 819 लोगों की गेस्ट लिस्ट तैयार की गई है। अधिकारिक स्टेटमेंट में ऋतिक रोशन के आगे ‘जोधा अकबर’ और ‘सुपर 30’ फिल्मों का नाम लिखा गया है, वहीं आलिया के नाम के आगे ‘गली बॉय’ और ‘राज़ी’ का नाम लिखा है। सोशल मीडिया पर फैंस अपने इन दोनों पसंदीदा स्टार्स को शुभकामनाएं दे रहे हैं।

ऋतिक और आलिया के अलावा भारत की ओर से कॉस्ट्यूम डिजाइनर नीता लुल्ला, डॉक्यूमेंट्री फिल्ममेकर निष्ठा जैन, फिल्म स्कोर कंपोजर नंदिता देसाई और कास्टिंग डायरेक्टर नंदिनी श्रीकांत जैसे कुछ नाम भी शामिल हैं, जिन्हें न्यौता भेजा गया है। आपको बता दे अकादमी पुरस्कार में हर वर्ष 49 फीसदी वोट के लिए बाहर के लोगों को न्यौता भेजा जाता है। पिछले साल 2019 में भारत की ओर से जोया अख्तर, अनुराग कश्यप और अनुपम खेर को न्यौता भेजा गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here