विकीपीडिया पर सुबह 9 ही बजे अपडेट हो गई थी सुशांत की आत्महत्या की बात, फैंस कर रहे हैं सीबीआई जाँच की मांग

सुशांत की मौत के बाद से ही फैंस इस मामले में लगातार सीबीआई जाँच की मांग कर रहे हैं। मंगलवार को सोशल मीडिया पर यूज़र्स ने दावा किया कि सुशांत के विकीपीडिया पेज पर सुबह 9 बजे ही उनकी आत्महत्या की जानकारी अपडेट कर दी गई थी।

1
555

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत को दो हफ्ते से भी अधिक समय बीत गया है, लेकिन अभी तक उनकी आत्महत्या की गुत्थी सुलझ नहीं पाई है। उनके करीबी दोस्त और फैंस इस पूरे मामले में सीबीआई जाँच (CBI Investigation for Sushant) की मांग कर रहे हैं। उनकी मौत को लेकर रोज़ाना नए खुलासे किए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर चल रही खबर के मुताबिक सुशांत के विकीपीडिया पेज पर सुबह लगभग नौ बजे ही उनके आत्महत्या करने की जानकारी अपडेट कर दी गई थी।

यह बात बेहद चौंकाने वाली है, क्योंकि अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार सुशांत ने दोपहर 12 बजे के बाद आत्महत्या की है और उनकी आत्महत्या की खबर 1 बजे के बाद ही मिली है। ऐसे में विकीपीडिया पेज पर मौत से 4 घंटे पहले अपडेट होने की बात कई सवाल खड़े कर रही है। सोशल मीडिया पर यूज़र्स ने विकीपीडिया अपडेट होने का टाइम शेयर किया है। साथ ही अब फैंस इस मामले में गृहमंत्री अमित शाह से न्याय की गुहार लगा रहे हैं।

सुशांत के चाहने वाले ट्वीटर पर #AmitShahDoJusticeForSSR के साथ इस मामले में सीबीआई जाँच की मांग भी कर रहे हैं। हालांकि पुलिस इस मामले में बेहद बारीकी से पड़ताल कर रही है और अपनी जाँच के दौरान वह कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती। सोशल मीडिया पर चल रही इन खबरों के बाद पुलिस भी एक्शन में आ गई है और उन्होंने साइबर क्राइम सेल से इस खबर की सही जानकारी मांगी है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here