क्या शराब पीने से वाकई में कोरोना नहीं होगा, आज जान ही लें खबर की पूरी सच्चाई

कई लोगों के मन में भ्रम है कि क्या सैनिटाइज़र या शराब पीने से व्यक्ति के अंदर मौजूद कोरोनावायरस खत्म हो सकता है। आज हम आपको इस बात की पूरी सच्चाई बता रहे हैं।

0
409
प्रतीकात्मक चित्र

कोरोना वायरस से बचाव के लिए विशेषज्ञ शुरूआत से अल्कोहल युक्त सैनिटाइज़र के इस्तेमाल की सलाह देते आ रहे हैं और लोग बड़ी संख्या में इसका पालन भी कर रहे हैं। लेकिन इसके साथ ही लोगों के मन में कुछ प्रश्न भी उठ रहे हैं। जैसे यदि अल्कोहल से हमारे हाथों में मौजूद वायरस मर जाता है, तो क्या इसी तरह शराब पीने से हमारे अंदर मौजूद वायरस मर सकता है? इसके अलावा कुछ लोगों के मन में ये भी भ्रम हो रहा है कि क्या कोरोना संक्रमण से खुद को बचाने के लिए सैनिटाइज़र पी सकते हैं?

आपको बता दें कि शराब पीने से कोरोना वायरस नहीं होगा, ये बात पूरी तरह से गलत है। अल्कोहल कई तरह की होते हैं जिनमें इथाइल(Ehtyl), मिथाइल (Methyl) और आइसोप्रोपिल (Isopropyl) प्रमुख हैं। शराब में इथाइल अल्कोहल का प्रयोग होता है जबकि सेनेटाइजर में अधिकतर आइसोप्रोपिल अल्कोहल का प्रयोग होता है। लेकिन आपको बता दें कि सैनिटाइज़र पीना आपकी सेहत के लिए बहुत हानिकारक हो सकता है। आइसोप्रोपिल अल्कोहल पीने से व्यक्ति की मौत भी हो सकती है।

और पढ़ें: कोरोना संक्रमण से बचने के लिए केवल तीन दिन खाएं ये दवा, बाज़ार में तेजी से बढ़ रही है इस दवा की डिमांड

वहीं बात करें इथाइल अल्कोहल की तो ये केवल बाहरी तौर पर ही वायरस को खत्म करने में सक्षम है। विश्व स्वास्थ्य संगठन भी ये बात साफ कह चुका है कि कोरोना से बचाव के लिए शराब पीना एक विकल्प नहीं है। शरीर के अंदर जाते ही शराब या इथाइल अल्कोहल कई तरह के अणुओं में बिखर जाता है, जिस कारण ये वायरस को खत्म नहीं कर पाता। इस बात से कोरोना संक्रमण से बचने के लिए शराब का सेवन करने वाले दावे पूरी तरह गलत साबित हो जाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here