बन गई कोरोना की दवा, बाबा रामदेव ने किया 3 दिन में मरीज की रिकवरी का दावा

कोविड-19 के फैलते मौसम में योग गुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ में कोरोनावायरस संक्रमण को लेकर एक दवाई बनाई है जिसका नाम कोरोनिल है। बाबा रामदेव का दावा है कि इस दवाई से मरीज ठीक हो सकते हैं।

0
666

योग गुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने आज कोरोनावायरस की एक दवाई बनाकर उसको लांच किया। इस दवाई से कोरोनावायरस मरीज को ठीक किया जा सकता है। यह दावा पतंजलि योगपीठ से बाबा रामदेव ने किया। बाबा रामदेव ने कहा कोरोनिल अधिक क्लीनिकल, कंट्रोल्ड और रिसर्च दवाई है। इस दवाई को हमने पूरी तरह रिसर्च कर बनाया है और यह पाया कि कोरोनावायरस 69% मरीजों को 3 दिन में रिकवर कर सकती है।

बाबा रामदेव ने बताया कि 7 दिन में कोरोनावायरस से संक्रमित 100% मरीजों को ठीक कर सकती है। बाबा रामदेव ने यह भी कहा कि इस दवाई में गिलोय तुलसी तथा अश्वगंधा जैसे तत्व शामिल हैं जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं। भारत की सभी पतंजलि स्टोर्स पर यह किट 7 दिनों के भीतर मिलने लगेगी। इस किट में कोरोनावायरस साथ-साथ अणु तेल शामिल हैं।

और पढ़ें: देश में कोरोना के इलाज के लिए इस दवा को मिली मंजूरी, 103 रुपये है एक गोली की क़ीमत

बाबा रामदेव के मुताबिक पतंजलि ने कोरोना की इस दवा पर लंबा रिसर्च किया गया है। एडवांस कंप्यूटेशनल मॉडलिंग एंड सिमुलेशन का इस्तेमाल किया गया है। 1000 फाइटोकेमिकल्स का इनसिलिको टेस्ट किया गया, 150 से ज्यादा मेडिसिनल प्लांट्स का इस्तेमाल किया गया तब जाकर इस दवा को बनाया जा सका। योग गुरु बाबा रामदेव ने बताया कि इस दवाई के पहले टेस्ट में ही हमने सैकड़ों कोरोना के मरीजों को ठीक किया है। जिसके बाद आज इस दवा को लॉन्च किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here