घटना उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर की है, जहाँ पर अगर थोड़ी सी चूक होती तो हज़ारों की जान जा सकती थी। दरअसल कानपुर के रसूलाबाद नगर पंचायत में काम करने वाले एक जल कर्मचारी ने पानी की टंकी में ज़हर की पूरी बोतल ही घोल दी थी। वो तो उसे ऐसा करते हुए दूसरे जल कर्मचारी ने देख लिया था वरना हज़ारों ज़िन्दगियाँ ख़तरे में पड़ सकती थीं।
टंकी मे ज़हर मिलने की सूचना पर पहुँचे अधिकारियों ने तत्काल ही पानी की सप्लाई रुकवा दी। इसके बाद टंकी के पूरे पानी को बदल दिया गया। मौके पर पहुँची पुलिस ने टंकी से ज़हर की बोतल बरामद कर ली। साथ ही आरोपी के ख़िलाफ़ एफआईआर (FIR) दर्ज़ कर के उसे गिरफ़्तार भी कर लिया गया हैं।
आरोपी ने बताया कि उसका झगड़ा साथी कर्मचारी नन्द किशोर से चल रहा था। ऐसे में उसे फँसाने के लिए ही उसने पानी की टंकी में ज़हर की पूरी बोतल घोल दी थी।