पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नेजॉन बोल्टन ने कहा डोनाल्ड ट्रंप की दोबारा राष्ट्रपति बनने की राह आसान नहीं

पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नेजॉन बोल्टन ने कहा कि उन्हें नही लगता कि डोनाल्ड ट्रंप को दोबारा चुनाव जीतना चाहिए या राष्ट्रपति बनना चाहिए।

0
338

अमेरिका अभी नस्लभेद की आग से ही जूझ रहा है, इसी बीच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ हाल ही में बयान दिया। जिसके बाद से यूएस की राजनीति में भूचाल आ गया है। इसके साथ ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए मुसीबत भी खड़ी हो गई है। इस समय अमेरिका में पहले से तीन मुद्दे चर्चा का विषय हैं –
पहला- कोरोना वायरस,
दूसरा- रंगभेद और
तीसरा- पुलिस की क्रूरता

और पढ़ें: मुझे हराने के लिए चीन कुछ भी कर सकता है- डोनाल्ड ट्रंप

अब जॉन बोल्टन ने नया मुद्दा पैदा किया है। पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नेजॉन बोल्टन ने अमेरिकी मीडिया संस्थान एबीसी न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि मुझे नहीं लगता है कि डोनाल्ड ट्रंप अपने ऑफिस के लिए फिट हैं। मुझे ऐसी कोई वजह या रास्ता नहीं दिखता जिससे ये लगे कि डोनाल्ड ट्रंप को दोबारा चुनाव जीतना चाहिए या राष्ट्रपति बनना चाहिए। जॉन बोल्टन ने अपनी किताब में दावा किया है कि डोनाल्ड ट्रम्प ने 2020 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मदद मांगी थी।

उन्होंने कहा है कि पिछले साल 29 जून को ओसाका में जी20 समिट में ट्रम्प और जिनपिंग की मुलाकात हुई थी। इस दौरान ट्रम्प ने उनसे राष्ट्रपति चुनाव में मदद के लिए कहा था। जॉन बोल्टन की इस बात का लिबरल डेमोक्रेट नेता और यूएस हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स की स्पीकर नैंसी पेलोसी ने भी अपना समर्थन दिया। उनकी भी ट्रम्प को लेकर यही प्रतिक्रिया है। जॉन बोल्टन की किताब में डोनाल्ड ट्रंप पर लगाए गए आरोपों को लेकर नैंसी पेलोसी डेमोक्रेट लीडर्स से भी बात कर रहे हैं। अगर ऐसा होता है तो जॉन बोल्टन को कांग्रेस के सामने पूछताछ का सामना करना पड़ सकता है।

और पढ़ें: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24-25 फरवरी को भारत आ रहे हैं

ऐसे स्थिति में अमेरिका में 3 नवंबर को होने वाले चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को कड़ी चुनौती मिल सकती है। गौरतलब है कि उनके खिलाफ राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के बिडेन खड़े हैं। नैंसी पेलोसी ने यह भी कहा है कि वह जॉन बोल्टन की किताब में डोनाल्ड ट्रंप पर लगाए गए आरोपों को लेकर डेमोक्रेट लीडर्स से बात कर रही हैं। किताब की प्रतियां अभी बाजार में आई नहीं हैं, लेकिन जल्द ही बाज़ार में आने की उम्मीद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here