अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24-25 फरवरी को भारत आ रहे हैं

0
366

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा को लेकर महीनों से अटकलें लग रही थीं। अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प 24-25 फरवरी को भारत का दौरा करेंगे। ये जानकरी व्हाइट हाउस ने मंगलवार को दी है। व्हाइट हाउस ने ट्वीट करते हुए बताया है कि, “राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24-25 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए भारत की यात्रा पर जाएंगे! यह यात्रा अमेरिका-भारत की रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करेगी और अमेरिकी और भारतीय लोगों के बीच मजबूत और स्थायी बंधन को जाहिर करेगी।”

हाल ही में भारत के विदेश मंत्रालय ने 16 जनवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प की प्रस्तावित यात्रा की सम्भावना जतायी थी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने नई दिल्ली में एक ब्रीफिंग के दौरान कहा था “इस पर महीनों से अटकलें लगाई जा रही हैं… जब पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से मिले थे, तो उन्होंने उन्हें भारत आमंत्रित किया था। दोनों देश इस बारे में संपर्क कर रहे हैं। जब भी हमें इसकी कोई ठोस जानकरी मिलेगी हम आपके साथ जरूर साझा करेंगे।”

साल 2019 के सितंबर में जब भारतीय प्रधानमंत्री ह्यूस्टन में “हाउडी मोदी” कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे तो उनके साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी मंच साझा कर रहे थे। उसी समय भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रंप और उनके परिवार को भारत आने के लिए आमंत्रित किया था। मोदी ने ट्रंप को आमन्त्रित करते हुए कहा था कि उनका भारत दौरा देशों के साझा सपनों को एक नई ऊंचाई देगा।
इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री जयशंकर प्रसाद ने भी ट्रंप को भारत आने के लिए आमंत्रित किया था। जिसके बाद अब डोनाल्ड ट्रंप 24-25 फरवरी को भारत आ रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here