कोविड-19 से निपटने के लिए इस समय हर कोई इसकी वैक्सीन आने का इंतजार कर रहा है लेकिन कारगर वैक्सीन (Coronavirus vaccine) बनने में कितना समय लगेगा ये कोई नहीं जानता। फिलहाल कोरोनावायरस से बचने के लिए लोग मास्क और सैनिटाइज़र्स का इस्तेमाल कर रहे हैं, साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन कर रहे हैं। इसके अलावा लोग घरेलु उपचार और अन्य दवाइयों के जरिए भी खुद को सुरक्षित रखने की कोशिश कर रहे हैं।
और पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी द्वारा गोद लिए गए इस गांव में कोरोना संक्रमण का निशान नहीं
पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर होम्योपैथी की एक दवा Arsenicum album 30 वायरल हो रही है और दावा किया जा रहा है कि ये दवा कोरोना संक्रमण से बचा सकती है। इस दवाई को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय के एक बड़े अधिकारी का बयान सामने आया है। अधिकारी के अनुसार इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत करने के लिए ये दवाई ली जा सकती है। अगर आपका इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत होगा तो कोरोनावायरस ज्यादा घातक साबित नहीं होगा।
साथ ही कई अन्य विशेषज्ञ भी ये दवाई लेने की बात कह रहे हैं। दवाई लेने की खुराक की बात करें तो यह दवाई तीन दिन तक सुबह खाली पेट लेनी है। एक महीने में केवल तीन दिन ये दवाई लेने से रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है। लेकिन ध्यान रखिए विशेषज्ञों और डॉक्टर्स द्वारा बताई गई खुराक से ज्यादा मात्रा में यह दवाई ना लें, अन्यथा ये हानिकारक हो सकती है। आमतौर पर ये दवाई एलर्जी और पाचन संबंधित समस्याओं को दूर करने के लिए इस्तेमाल की जाती है।