12 लाख कार्यकर्ताओं के साथ ‘अमित शाह’ करेंगे वर्चुअल रैली, बिहार विधानसभा चुनाव का होगा ‘शंखनाद’

आज अमित शाह बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले कार्यक्रम को सोशल मीडिया के माध्यम से सम्बोधित करेंगे। जिसका लक्ष्य है मोदी सरकार की उपलब्धियों को बिहार के मतदाताओं तक पहुँचाना।

0
447

कोरोना संक्रमण के बीच गृहमंत्री अमित शाह आज बिहार विधानसभा चुनाव के लिए शंखनाद करेंगे। आज अमित शाह भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया के द्वारा सम्बोधित करेंगे। कोरोना संक्रमण के चलते चुनावी सभा करने पर पाबंदी है इसलिए सभी प्रकार की सभायें इस समय वर्चुअल प्रकार से की जा रही हैं।

और पढ़ें: अमित शाह ने ममता सरकार को लिखा पत्र- प्रवासियों की ट्रेन रोक मजदूरों के साथ अन्याय कर रही है राज्य सरकार

इस चुनावी सभा को ‘बिहार जनसंवाद’ नाम दिया गया है। इस समय बिहार में नितीश कुमार के नेतृत्व वाली जेडीयू और भाजपा के गठबंधन की सरकार है।

बिहार में इस साल अक्टूबर या नवंबर में विधानसभा चुनाव कराएं जा सकते हैं। अमित शाह की इस रैली को बिहार में बीजेपी के चुनाव प्रचार के रूप में देखा जा रहा है। बीजेपी काफ़ी दिनों से अपने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रही है। हाल ही में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया के द्वारा सम्बोधित किया था।इस रैली के माध्यम से भाजपा बिहार की 243 विधानसभाओं के मतदाताओं को मोदी सरकार की उपलब्धियों से रूबरू कराकर वोट मागेंगी।

Image Source: Tweeted by @airnewsalerts

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here