तेजस्वी यादव ने बांधे CM नितीश कुमार की तारीफों के पुल, कहा आपके लिए रद्द की बेरोजगारी हटाओ यात्रा’

0
249

राजनैतिक गलियारे में आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला चलता रहता है। ऐसे मौके कम ही देखने को मिलते हैं जब एक राजनेता दूसरे की तारीफ करे। हाल ही में बिहार में कुछ इसी तरह का माहौल देखने को मिला। दरअसल इस समय बिहार का राजनैतिक माहौल विधानसभा चुनाव को लेकर पूरी तरह से गर्माया हुआ है। हर पार्टी अपने प्रतिद्वंदी को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रही। इसी बीच तेजस्वी यादव ने सीएम नितीश कुमार की जमकर तारीफ की। मुख्यमंत्री नितीश कुमार को धन्यवाद देते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर सरकार ने जो एहतियाती कदम उठाए हैं वे काफी प्रशंसनीय हैं।

तेजस्वी यादव ने ये भी कहा कि नितीश कुमार ने बैठक में कोरोना से लड़ने के लिए जो फैसले लिए, उसके बाद उनकी पार्टी ने राजगीर में होने वाले सभी कार्यक्रमों को स्थगित और रद्द करने का निर्णय लिया है। हालाँकि इसके बाद तेजस्वी यादव ने भाजपा के कुछ मंत्रियों से इस्तीफे की मांग भी की। पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और कृषि मंत्री डॉक्टर प्रेम कुमार ही सरकार के आदेश की धज्जियाँ उड़ा रहे हैं। इन दोनों मंत्रियों को इस्तीफा दे देना चाहिए।

दूसरी तरफ तेजस्वी ने कोरोना के खिलाफ पार पाने के लिए राज्य सरकार के साथ खड़े रहने का भरोसा भी जताया। तेजस्वी ने कहा कि राज्य सरकार कोरोना वायरस को लेकर गंभीर है। हम सभी लोग इस मसले पर साथ हैं। जो भी सावधानी बरतनी होगी उसे बरतेंगे। हमने तो अपनी बेरोजगारी हटाओ यात्रा को भी रद कर दिया है।

Image Source: Tweeted by @yadavtejashwi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here