चीनी राष्ट्रपति के खिलाफ बिहार कोर्ट में केस दर्ज, कोरोना वायरस फैलाने का लगा आरोप

0
303

कोरोना वायरस को लेकर मुश्किलों में फंसे चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग अब एक नए मामले में फंस गए हैं। वुहान से शुरू हुआ कोरोना वायरस का मामला अब बिहार की एक अदालत तक पहुंच गया है जहां चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और भारत में चीन के राजदूत सुन वीदोंग के खिलाफ कथित तौर पर कोरोनो वायरस फैलाने की साजिश रचने के आरोप में शिकायतवाद (परिवादपत्र) दायर किया गया है। बिहार के मुजफ्फरपुर कोर्ट में ये मामला दर्ज कराया गया है। कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई 11 अप्रैल को निर्धारित की है।

मुजफ्फरपुर के अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (पश्चिमी) की अदालत में स्थानीय वकील सुधीर कुमार ओझा ने एक शिकायतवाद दायर कर शी जिनपिंग और सुन विदोंग के को सवालों के घेरे में खड़ा किया है। सुधीर कुमार ओझा का आरोप है कि पूरा विश्व इस समय अगर कोरोना वायरस का प्रकोप झेल रहा है तो उसके पीछे चीनी राष्ट्रपति की बड़ी साजिश है। ओझा का आरोप है कि इस वायरस का उद्देश्य बायोलॉजिकल हथियार के रूप में प्रयोग कर विश्वशक्ति बनना था। इसका नाम ‘वुहान-400’ रखा था। बता दें कि इस समय कोरोना वायरस से सैकड़ों लोग संक्रमित हैं। भारत में इस वायरस की चपेट में 100 से भी ज्यादा लोग आ चुके हैं जिसमे 2 लोगों की मौत की खबर भी सामने आई है।

Image Attribution: 美国之音 / Public domain

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here