अपनी ही सरकार को नवजोत सिंह सिद्धू ने दी धमकी, बोले : ड्रग्स पर रिपोर्ट जारी नहीं की तो अनशन पर बैठूंगा

कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी ही पार्टी के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को चुनौती दी है कि अगर ड्रग्स पर रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं किया गया तो मैं अनशन पर बैठूंगा।

0
220

पंजाब विधानसभा चुनाव सेपहले एक बार फिर नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को चुनौती दे दी है। सिद्धू ने चेतावनी दी है कि अगर ड्रग्स रिपोर्ट जारी नहीं की गई तो वो अपनी ही सरकार के खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे। सिद्धू ने एक रैली के दौरान कहां, ‘पंजाब के लाखों नौजवान ड्रग्स लेकर मर गए, लाखों युवक ड्रग्स की सुई ले रहे हैं।’ उन्होंने कहा, पटियाला में एक बुजुर्ग ने उनसे कहा, सिद्धू मैं नशे की वजह से अपने पोते की हालत देखकर रोता हूं। सिद्धू पंजाब में नशे की बढ़ती खपत और कारोबार को लेकर कहा कि अगर नशे और ड्रग्स से जुड़ी रिपोर्ट राज्य सरकार ने सार्वजनिक नहीं की तो वो भूख हड़ताल करेंगे।

सिद्धू ने कहा, नशे की वजह से नौजवान पीढ़ी बर्बाद हो रही है और लोग राज्य छोड़कर जा रहे हैं। ऐसे में अगर लोग पंजाब छोड़कर चले जाएंगे तो खजाने में पैसा कहां से आएगा और फिर यहां बड़े अस्पताल और लड़कियों के लिए कॉलेज कहां से बनेंगे। आज तक में छपी एक खबर के अनुसार देश के 2.1% लोग नशीले पदार्थों का सेवन करते हैं। जिनमें से मिजोरम पहले नंबर पर पंजाब दूसरे नंबर पर और दिल्ली तीसरे नंबर पर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here