आर्यन खान की जमानत पर बोले असदुद्दीन ओवैसी, “जिसके पापा के पास पैसे होते हैं उसकी बेल भी हो जाती है”

AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत पर तंज कसते हुए कहा है कि जिसके पापा के पास पैसे होते हैं उसकी बेल भी हो जाती है। इसके अलावा उन्होंने दलित और मुस्लिम समाज को लेकर भी टिप्पणी की है।

0
311

AIMIM कि राष्ट्रीय अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने आर्यन खान की जमानत को लेकर बयान दिया है। ओवैसी ने कहा है कि जिसके पिता के पास पैसे होते हैं उसकी बेल भी हो जाती है उसकी हियरिंग भी हो जाती है। उन्होंने कहा है कि महाराष्ट्र में दलित और मुसलमानों के खिलाफ ट्रायल्स चल रहे हैं उसके लिए कौन बोलेगा? मुझे इन दौलतमंदों से कुछ लेना देना नहीं है, दौलत से ही हमको इन्साफ मिलेगा क्या? आपको बता दें कि बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खानकल यानी शनिवार को 28 दिनों के बाद अपने घर लौटे हैं। सबसे पहले वह मन्नत पहुंचे और मन्नत के बाहर जमकर जश्न मनाया। आर्यन खान की रिहाई के बाद फिल्म इंडस्ट्री के बहुत सारे लोग खुश नजर आ रहे हैं और फेन्स भी शाहरुख खान को बधाइयां दे रहे हैं।

आपको बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी गाजियाबाद में एक सभा को संबोधित कर रहे थे। अपने संबोधन के दौरान ही उन्होंने यह सभी बातें कही हैं। उन्होंने लखीमपुर के मामले को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा। ओवैसी ने कहा कि आशीष ताकतवर ऊंची जाति से है इसलिए प्रधानमंत्री उसके पिता को नहीं हटा पा रहे हैं। अगर आशीष का नाम अतीक होता तो अब तक उसको ठोक दिया जाता या घर पर बुलडोजर चढ़ा दिया जाता। असदुद्दीन ओवैसी ने लखीमपुर कांड के जरिए यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के अब्बाजान वाली टिप्पणी पर पलटवार किया और पूछा मोदी-योगी आशीष के अब्बा को क्यों बचा रहे हैं?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here