भारत ने बनाया एक और रिकॉर्ड, हर 4 भारतीयों में से एक का हो चुका है टीकाकरण

भारत में अपने नाम एक और रिकॉर्ड कर लिया है।  बताया जा रहा है कि हर 4 भारतीयों में से एक व्यक्ति का टीकाकरण हो चुका है। भारत में टीकाकरण की गति बहुत ही तेज है और लगातार केंद्र सरकार की नीतियों के कारण जान से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है।

0
480
सांकेतिक चित्र

भारत में टीकाकरण पर लंबे समय से जोर दिया जा रहा है। आने वाले कुछ महीनों के भीतर भारत की लगभग पूरी आबादी को कोरोना के वैक्सीन लगा दी जाएगी। भारत में जारी कोरोना टीकाकरण अभियान ने मंगलवार को एक और रिकॉर्ड दर्ज कर लिया। अब भारत के हर चार में से एक लाभार्थी यानी 24.8 फीसदी लोगों का कोरोना टीकाकरण पूरा हो चुका है यानी दोनों डोज लग चुकी है। वहीं, 43.5 फीसदी लोगों को वैक्सीन की कम-से-कम एक डोज मिल चुकी है।

आपको बता दें कि भारत ने यह मुकाम ऐसे समय में हासिल किया है जब देश में कोरोना के एक्टिव केस बीते छह महीने से भी ज्यादा समय के बाद 3 लाख से नीचे आ गए हैं। मंगलवार शाम तक के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में 64.25 करोड़ लोगों को कोरोना टीके की 87.62 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं। अब चीन के बाद भारत दूसरा ऐसा देश है जहां सबसे ज्यादा लोगों को कोविड टीके की एक डोज लग चुकी है। टीकाकरण के लिहाज से सितंबर के महीने में भारत ने अब तक 22.5 करोड़ खुराकें दी हैं, जबकि महीना खत्म होने में अभी दो दिन बाकी हैं। वहीं, अगस्त माह में भारत में कुल 18.35 करोड़ डोज दी गई थी, यानी हर दिन 59 लाख खुराकें दी जा रही थी। यह आंकड़ा सितंबर में बढ़कर प्रतिदिन औसत 80 लाख तक पहुंच गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here