आप सभी जानते हैं कि क्रिकेट में हर रोज कोई न कोई नया रिकॉर्ड बनता है और हर रोज कोई न कोई रिकॉर्ड टूटता भी है। बदलते हुए समय में एक से एक बेहतरीन खिलाड़ी भारतीय टीम को मिलते जा रहे हैं। क्रिकेट प्रेमी यह देखकर काफी खुश है कि भारत में क्रिकेट का करियर अभी काफ़ी उज्जवल रहने वाला है। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रिषभ पंत अब दिल्ली कैपिटल्स टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रिषभ पंत ने IPL 2021 के 41वें मैच में KKR के खिलाफ 36 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 39 रन की पारी खेली है। इस पारी के दम पर उनकी टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 127 रन बनाए हैं। अपनी इस पारी के दम पर वो अब IPL में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं।
दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम पर दर्ज था। उन्होंने इस टीम के लिए इस लीग में खेलते हुए कुल 2382 रन बनाए थे। लेकिन अब रिषभ पंत ने वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। रिषभ पंत ने केकेआर के खिलाफ अपनी 39 रन की पारी के बाद ये उपलब्धि अपने नाम कर ली है। रिषभ पंत के अब कुल 2390 रन हो गए हैं और वो सहवाग को पीछे छोड़ते हुए पहले नंबर पर आ गए हैं।
आईपीएल मैच दिल्ली कैपिटल्स की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दो बल्लेबाज-
रिषभ पंत – 2390 रन
वीरेंद्र सहवाग – 2382 रन