हरियाणा : खूटा खाली हो गया, घर हुआ सुनसान, नहीं रहा हरियाणा का प्यारा सुल्तान

कैथल के सुल्तान भैंसे की बीते दिन दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। भैंसे के मालिक नरेश बेनीवाल ने बताया कि उनकी मौत पर दुख जताने पशु प्रेमी दूर दूर से पहुंच रहे हैं।

0
497

दुनिया भर में बहुत सारी जगह अनेकों कारणों से प्रसिद्ध होती हैं। किसी जगह की प्रसिद्धि वहां के लोगों अथवा वहां की ऐतिहासिक विरासत के कारण होती है तो कोई जगह किसी पशु के कारण भी जानी जाती है। आज हम कैथल नामक स्थान की बात कर रहे हैं जहां पर कभी दुनिया का और भारत का सबसे मशहूर भैंसा रहता था। हरियाणा के इस भैंसे का नाम सुल्तान था और इसके शौक भी काफी राजाओं वाले थे। बीते कुछ दिन पहले उसकी दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। बताया जाता है कि कैथल के बुढ़ाखेड़ा गांव के सुल्तान बुल ने कैथल का ही नहीं, बल्कि पूरे हरियाणा का नाम रोशन कर दिया था। उनके मालिक नरेश बेनीवाल ने कहा कि कि सुल्तान जैसा, ना कोई था और शायद ना कोई होगा। उसी के वजह से आज पूरे उत्तरी हरियाणा में लोग हमें जानते हैं। उन्होंने बताया कि सुल्तान के चले जाने का दुःख इतना है कि उसकी याद दिल से जाती ही नहीं।

क्या थी सुल्तान की खासियत?

आपको बता दें कि सुल्तान की कीमत इसलिए ज्यादा है क्योंकि उसका स्पर्म लाखों में बिकता है। सुल्तान हजारों सीमेन की डोज देता है जो 300 रुपए प्रति डोज पर बिकती है। इस हिसाब से वह सालाना लाखों रुपए कमा लेता है। इस भैंसे के बारे में प्रदर्शनी के दौरान कई विदेशियों ने करोड़ों रुपए की कीमत भी लगाई है लेकिन सुल्तान के मालिक ने कभी भी उसे भेजा ही नहीं। वहीं, सुल्तान साल 2013 में हुई राष्ट्रीय पशु सौंदर्य प्रतियोगिता में झज्जर, करनाल और हिसार में राष्ट्रीय विजेता भी रह चुका है। पशु मेलों में तहलका मचाने वाले सुल्तान ने नरेश व उसके परिवार को इतना नाम दिलाया कि आज हर कोई इन्हें सुल्तान की वजह से ही जानता है। हरियाणा हो या कहीं भी कोई प्रतियोगिता उसमें सुल्तान यदि पति भाग करता था तो उसका पहले नंबर पर आना निश्चित हो जाता था।

सुल्तान था दुनिया का सबसे लंबा भैंसा

भैंसों के मालिक नरेश बेनीवाल के मुताबिक मुर्रा नस्ल का सुल्तान दुनिया का सबसे लंबा 6 फीट से ज्यादा और ऊंचा भैंसा है. सुल्तान का वजन 1700 किलो था। यह एक बार बैठ जाता है तो करीब 7 से 8 घंटे बैठा रहता है। बेनीवाल बताते हैं कि भारत में हुए कई एनिमल कांटेस्ट में सुल्तान विजयी रह चुका है। इस नस्ल के उनके पास 25 से ज्यादा भैंसे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here