जानिए भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ क्यों लीड्स टेस्ट के दूसरे दिन काली पट्टी बांधकर उतरी इंग्लैंड की टीम

0
777

भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आज तीसरा मुकाबला खेला जा रहा था। मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड की पूरी टीम अपनी बांह पर काली पट्टी बांधकर क्रिकेट खेलती नजर आई। यानी जो भी बल्लेबाज मैदान पर उतरा उसने अपने हाथ में काली पट्टी बांधी हुई थी। यह पट्टी टीम के खिलाड़ियों ने एक खास वजह से बंध रखा था। पूर्व इंग्लैंड कप्तान टेड डेक्सटर को निधन पर शोक जताते हुए टीम के सभी खिलाड़ियों ने ऐसा किया था।

हिंदुस्तान के खिलाफ इंग्लैंड की टीम गुरुवार को मैच के दूसरे दिन बांह पर काली पट्टी क्यों लगाकर उतरे थे इसकी जानकारी इंग्लैंड क्रिकेट ने सभी के साथ साझा की। गुरुवार को ही इस बारे में एक ट्वीट कर बताया गया कि हमारे खिलाड़ी आज बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरे हैं। इसके पीछे की वजह है कि हमने अपने पूर्व कप्तान टेड डेक्सटर को खो दिया है। यह उनके सम्मान में किया जा रहा है।

आपको बता दें कि गुरुवार 26 अगस्त को इंग्लैंड के पूर्व कप्तान टेड का 86 साल की उम्र में निधन हो गया था। अपने देश के लिए उन्होंने 62 टेस्ट मैच खेले जिसमें 9 शतक और 27 अर्धशतक के साथ कुल 4502 रन बनाए। उनका टेस्ट में सर्वाधिक स्कोर 205 रन का रहा जो 1962 में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ कराची में बनाया था। उन्होंने इंग्लैंड की तरफ से पहला टेस्ट मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 1958 में खेला था। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद डेक्सटर 1989 से 1993 तक इंग्लैंड टेस्ट टीम के सिलेक्शन बोर्ड के चेयरमैन भी रहे थे । इसके बाद वह एमसीसी के अध्यक्ष भी बने थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here