सोशल मीडिया की क्रांति से आज आम जनमानस के जीवन में भी क्रांति आ रही है। लोग सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फलों का बिजनेस, किताबों तथा सभी प्रकार की बिजनेस चला रहे हैं। लोग सोशल मीडिया के माध्यम से फ्रीलाइनसिंग करके भी पैसा कमा रहे हैं। लेकिन आपको बता दें इसी सोशल मीडिया का यूज़ बहुत सारे लोग समाज के कल्याण हेतु तथा आवारा जानवरों को नया मालिक दिलाने के लिए भी कर रहे हैं। दरअसल जर्मनी के पैटर्न बने डेटिंग एप टिंडर पर आवारा पशुओं की प्रोफाइल बनाई है जिसके माध्यम से वे उन्हें अच्छा घर और मालिक दिलाने की कोशिश कर रहे हैं।
It’s a purrfect match! This animal shelter in Munich is putting lonely pets on the dating app Tinder to find them a home 🐾 https://t.co/OVZSYBEaYS pic.twitter.com/rV7t87EmHT
— Reuters (@Reuters) August 12, 2021
ये एनीमल शेल्टर इस उम्मीद में टिंडर पर जानवरों की प्रोफाइल डाल रहे हैं ताकि प्यार की खोज में जुटे लोग शायद पालतू जानवरों के साथ रहकर अपने अकेलेपन को दूर करना चाहें। एड एजेंसी की मदद से म्यूनिख एनिमल वेलफेयर एसोसिएशन ने 15 जानवरों के प्रोफेशनल फोटोशूट कराए और उन्हें टिंडर पर अप्लोड किया। इस एनीमल शेल्टर से जुड़ी जिलियन मॉस ने कहा कि कई लोगों ने इन जानवरों के साथ अपनी पहली डेट सेट करने के लिए टिंडर पर राइट स्वाइप किया है। लोग इस एनिमल शेल्टर को बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं। और उसके द्वारा अपनाया गया यह तरीका भी काबिले तारीफ है। उसकी इस मुहिम से आवारा पशुओं को नया मालिक मिलेगा और अकेले रहने वाले मालिकों को उनके मनपसंद पशु।