डेटिंग एप टिंडर पर बनाई गई आवारा पशुओं की प्रोफाइल, ताकि उन्हें मिल सके रहने के लिए सही घर

सोशल मीडिया के माध्यम से आज के समय में सभी प्रकार की व्यापार किए जा रहे हैं। लोगों के जीवन का एक अहम अंग आज सोशल मीडिया बन चुका है। जर्मनी के एक पेट लवर ने टिंडर पर आवारा पशुओं की प्रोफाइल बनाकर उन्हें अच्छा घर दिलाने की एक नई मुहिम शुरू की है।

0
577

सोशल मीडिया की क्रांति से आज आम जनमानस के जीवन में भी क्रांति आ रही है। लोग सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फलों का बिजनेस, किताबों तथा सभी प्रकार की बिजनेस चला रहे हैं। लोग सोशल मीडिया के माध्यम से फ्रीलाइनसिंग करके भी पैसा कमा रहे हैं। लेकिन आपको बता दें इसी सोशल मीडिया का यूज़ बहुत सारे लोग समाज के कल्याण हेतु तथा आवारा जानवरों को नया मालिक दिलाने के लिए भी कर रहे हैं। दरअसल जर्मनी के पैटर्न बने डेटिंग एप टिंडर पर आवारा पशुओं की प्रोफाइल बनाई है जिसके माध्यम से वे उन्हें अच्छा घर और मालिक दिलाने की कोशिश कर रहे हैं।

ये एनीमल शेल्टर इस उम्मीद में टिंडर पर जानवरों की प्रोफाइल डाल रहे हैं ताकि प्यार की खोज में जुटे लोग शायद पालतू जानवरों के साथ रहकर अपने अकेलेपन को दूर करना चाहें। एड एजेंसी की मदद से म्यूनिख एनिमल वेलफेयर एसोसिएशन ने 15 जानवरों के प्रोफेशनल फोटोशूट कराए और उन्हें टिंडर पर अप्लोड किया। इस एनीमल शेल्टर से जुड़ी जिलियन मॉस ने कहा कि कई लोगों ने इन जानवरों के साथ अपनी पहली डेट सेट करने के लिए टिंडर पर राइट स्वाइप किया है। लोग इस एनिमल शेल्टर को बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं। और उसके द्वारा अपनाया गया यह तरीका भी काबिले तारीफ है। उसकी इस मुहिम से आवारा पशुओं को नया मालिक मिलेगा और अकेले रहने वाले मालिकों को उनके मनपसंद पशु।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here