फिर रक्त रंजित हुआ जम्मू कश्मीर, बीजेपी नेता और उनकी पत्नी को आतंकियों ने मारी गोली

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में बड़ी आतंकी वारदात हुई है। शहर के लाल चौक पर आतंकियों ने बीजेपी नेता गुलाम रसूल दार और उनकी पत्नी पर फायरिंग कर दी।

0
616

जम्मू कश्मीर में एक बार फिर खूनी खेल शुरू हो चुका है। एक दिन पहले जम्मू कश्मीर के लाल चौक को तिरंगे की रोशनी में रंगा गया था। लेकिन लगता है कि आतंकवादियों के निशाने पर अभी भी राष्ट्रभक्त जम्मू कश्मीर वासी हैं। इसी वजह से जम्मू कश्मीर अनंतनाग में आज एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया। शहर के लाल चौक पर आतंकियों ने बीजेपी नेता गुलाम रसूल दार और उनकी पत्नी पर फायरिंग कर दी। उनको इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। जम्मू कश्मीर के बीजेपी नेता अल्ताफ ठाकुर ने गुलाम रसूल डार और उनकी पत्नी की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया है कि गुलाम रसूल डार कुलगाम के बीजेपी किसान मोर्चा के अध्यक्ष थे। आपको बता दें कि बीजेपी के पदाधिकारी होने के अलावा गुलाम रसूल डार सरपंच भी थे। उन्हें पिछले दिनों ही हुए पंचायत चुनावों में चुना गया था।

एबीपी में छपी हुई रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने कहा है कि लाल चौक अनंतनाग में रेडवानी कुलगाम के सरपंच रहे बीजेपी नेता गुलाम रसूल डार के किराए के मकान में बंदूकधारी घुस आए और अंधाधुंध फायरिंग की। डार और उनकी पत्नी जवाहीरा दोनों को गंभीर चोटें आईं और उन्हें जीएमसी अनंतनाग ले जाया गया, लेकिन, दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस के द्वारा कहा गया कि बीजेपी सरपंच और उनकी पत्नी (पंच) हाल तक एक सुरक्षित होटल में रह रहे थे और उनके अनुरोध पर उन्हें उनके घर पर रहने की अनुमति दी गई थी। उन्होंने कहा कि हमले के पीछे लश्कर-ए-तैयबा का हाथ था, जिसमें रेडवानी कुलगाम के गुलाम रसूल डार (सरपंच) और एक पंच पत्नी जवाहीरा की मौत हो गई। आईजीपी ने बताया, पहले युगल कुलगाम के एक सुरक्षित होटल में ठहरे थे। उनके अनुरोध पर उन्हें उनके घर पर रहने की अनुमति दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here