जम्मू कश्मीर में एक बार फिर खूनी खेल शुरू हो चुका है। एक दिन पहले जम्मू कश्मीर के लाल चौक को तिरंगे की रोशनी में रंगा गया था। लेकिन लगता है कि आतंकवादियों के निशाने पर अभी भी राष्ट्रभक्त जम्मू कश्मीर वासी हैं। इसी वजह से जम्मू कश्मीर अनंतनाग में आज एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया। शहर के लाल चौक पर आतंकियों ने बीजेपी नेता गुलाम रसूल दार और उनकी पत्नी पर फायरिंग कर दी। उनको इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। जम्मू कश्मीर के बीजेपी नेता अल्ताफ ठाकुर ने गुलाम रसूल डार और उनकी पत्नी की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया है कि गुलाम रसूल डार कुलगाम के बीजेपी किसान मोर्चा के अध्यक्ष थे। आपको बता दें कि बीजेपी के पदाधिकारी होने के अलावा गुलाम रसूल डार सरपंच भी थे। उन्हें पिछले दिनों ही हुए पंचायत चुनावों में चुना गया था।
Jammu & Kashmir | Terrorists fired bullets at a couple at Lal Chowk in Anantnag. Both husband & wife have been shifted to hospital. More details awaited.
— ANI (@ANI) August 9, 2021
एबीपी में छपी हुई रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने कहा है कि लाल चौक अनंतनाग में रेडवानी कुलगाम के सरपंच रहे बीजेपी नेता गुलाम रसूल डार के किराए के मकान में बंदूकधारी घुस आए और अंधाधुंध फायरिंग की। डार और उनकी पत्नी जवाहीरा दोनों को गंभीर चोटें आईं और उन्हें जीएमसी अनंतनाग ले जाया गया, लेकिन, दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस के द्वारा कहा गया कि बीजेपी सरपंच और उनकी पत्नी (पंच) हाल तक एक सुरक्षित होटल में रह रहे थे और उनके अनुरोध पर उन्हें उनके घर पर रहने की अनुमति दी गई थी। उन्होंने कहा कि हमले के पीछे लश्कर-ए-तैयबा का हाथ था, जिसमें रेडवानी कुलगाम के गुलाम रसूल डार (सरपंच) और एक पंच पत्नी जवाहीरा की मौत हो गई। आईजीपी ने बताया, पहले युगल कुलगाम के एक सुरक्षित होटल में ठहरे थे। उनके अनुरोध पर उन्हें उनके घर पर रहने की अनुमति दी गई।