विश्व स्तर पर भी योगी मॉडल की हो रही है तारीफ, डेल्टा वेरिएंट को रोकने के लिए योगी सरकार द्वारा किए गए प्रयासों की सांसद क्रैग केली ने की तारीफ

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के द्वारा कोरोना के डेल्टा वेरिएंट को प्रदेश में रोकने के लिए जिस प्रकार के प्रयास किए जा रहे हैं उसे लेकर विश्व स्तर पर सरकार की तारीफ हो रही है। सांसद क्रेग कैली ने उत्तर प्रदेश सरकार के प्रबंधन की तारीफ की है।

0
585
चित्र साभार: ट्विटर @UPGovt

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेशों में बहुत सारे ऐसे कार्य किए गए जिनका अनुसरण दूसरे प्रदेशों की सरकारों ने भी किया है। हाल ही में जम्मू कश्मीर में उड़ रही धर्मांतरण कानून की मांग भी इसी बात का प्रमाण है। लेकिन दूसरी तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार और उनके प्रबंधन की तारीख केवल भारत में ही नहीं अपितु विश्व के कई और देशों में भी हो रही है। ऑस्ट्रेलिया के सांसद क्रेग कैली ने उत्तर प्रदेश सरकार के प्रबंधन की खुलकर तारीफ की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि डेल्टा वेरिएंट (Delta Variant) को रोकने के लिए योगी सरकार ने सुदृढ नीति अपनाई है। यूके की अपेक्षा में यूपी ने बेहतर काम किया है।

क्रैग ने अपने ट्वीट में यूपी और यूके के आज के आकंड़ों और जनसंख्या की तुलना की है। उन्होंने लिखा है भारत के राज्य उत्तर प्रदेश की जनसंख्या 230 करोड़ है। उत्तर प्रदेश ने आइवरमेक्टिन का इस्तेमाल कर कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट के खिलाफ जंग जीत ली है। आज यूपी में 182 नए मामले सामने आए हैं।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा भी हुई थी योगी सरकार की तारीफ

इससे पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) भी योगी सरकार के कोविड प्रबंधन कीतारीफ कर चुका है। ग्रामीण इलाकों में राज्य सरकार के माइक्रो मैनेजमेंट को डबल्यूएचओ ने सराहा था। W. H. O. ने अपनी वेबसाइट पर यूपी के कोरोना प्रबंधन की खुल कर तारीफ की थी। कोरोना वायरस की पहली लहर के दौरान भी W. H. O. ने योगी सरकार के मैनेजमेंट की तारीफ की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here