गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों के हंगामे पर पुलिस प्रशासन हुआ सख्त, 200 प्रदर्शनकारियों के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत

गाजीपुर बॉर्डर पर मंगलवार को किसानों और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच हुई भिड़ंत के बाद पुलिस ने अब तक भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के 200 अज्ञात कार्यकर्ताओं पर FIR दर्ज की है।

0
575

मंगलवार को गाजीपुर बॉर्डर पर भाजपा कार्यकर्ताओं और किसान प्रदर्शनकारियों के बीच हुई भिड़ंत के कारण भारतीय किसान यूनियन के 200 अज्ञात कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इन सबके खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 223, 352, 427 और 506 के तहत केस दर्ज किया गया है। यह मामला कौशांबी थाना क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के नेता अमित बाल्मीकि के द्वारा दर्ज कराया गया है। एक तरफ वाल्मिकी ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि बीकेयू कार्यकर्ताओं ने वाहनों से तोड़फोड़ की और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया तो वहीं दूसरी तरफ किसान आंदोलनकारियों का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने ही गाड़ियों में तोड़फोड़ की और हमारे किसानों के साथ अभद्रता की।

आपको बता दें गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन पिछले 6 महीने से जारी है। मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के जनरल सेक्रेटरी बाल्मीकि का स्वागत करने के लिए लोग गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचे थे। वही किसान आंदोलनकारियों और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच इसी बात को लेकर विवाद हुआ और बाद में यह विवाद मारपीट तक पहुंच गया। किसान नेता राकेश टिकैत ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर किसानों के मंच पर कब्‍जा करने का आरोप लगाया और कहा कि पिछले तीन दिन से यहां पुलिस के संरक्षण में गड़बड़ी फैलाने की कोशिश की जा रही थी। टिकैत ने यहां तक कहा कि कोई मंच पर कब्जा करने की कोशिश करेगा तो बक्कल उतार देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here