रवि किशन का कहना है कि हमारे क्षेत्र गोरखपुर विधानसभा में माननीय योगी जी के नेतृत्व में हमने बहुत काम किया है। मैं आपको बता नहीं सकता कि किन-किन जगहों पर जाकर हमने कोविड-19 के मरीजों की मदद की है। बड़ा ही भयानक मंजर था, किसी ने नहीं सोचा था कि एक साथ सारा देश बीमार पड़ जाएगा। मेडिकल संसाधनों और खास तौर पर ऑक्सीजन की कमी पड़ जाएगी। फिलहाल केंद्र सरकार की तरफ से हाल ही में हमारे गोरखपुर में 40 मैट्रिक टन ऑक्सीजन मुहैया कराया गया है, जो रेल मार्ग से गोरखपुर पहुंचा है। अभी कई दिनों तक हमारे यहां ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में मिलेगा।इसके लिए में पीयूष गोयल जी और योगी जी को धन्यवाद करना चाहूंगा।”
लापरवाही के कारण पैदा हुए वर्तमान हालात: सांसद रवि किशन
रवि किशन ने कहा, “देश में मेडिकल सिस्टम के हालात पर मैं कहूंगा कि किसी ने सोचा भी नहीं था कि कोरोना की दूसरी लहर इतनी भयानक होगी कि हम संभलने का मौका तक नहीं देगी। हम और आप इसके जिम्मेदार हैं. हमने इसे हल्के में लिया और बिना मास्क लगाए घूमने लगे। मानो कोरोना अब रहा ही नहीं। जबकि दूसरे मुल्क ब्रिटेन हो या अमेरिका सबने कोरोना का पीक टाइम खत्म होने के बाद भी मास्क लगाना बंद नहीं किया और धीर-धीरे चेन तोड़ने में कामयाम रहे। लेकिन हमने गलती की और अब उसे भुगतना पड़ रहा है। लेकिन अब हम और देश के अन्य राज्यों की हर सरकार अब अफोर्ड नहीं कर सकती, इसलिए पहले से भरपूर तैयारियां की जा रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि तीसरी लहर बच्चों के लिए घातक होगी। इसलिए हमने पहले से ही अपने कई अस्पतालों में बच्चो के लिए 25 से 30 बेड का इंतजाम कर दिया है। साथ ही हमने गोरखपुर में कई अस्पतालों में ज्यादा से ज्यादा बेड की संख्या बढ़ने की कार्यवाही शुरू कर दी है।”