देश में कोरोना संक्रमण का कहर तेजी के साथ बढ़ रहा है। लॉकडाउन और कुछ पाबंदियों के कारण प्रतिदिन आने वाले मामलों की संख्या में कुछ कमी हुई है। इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सिंगापुर को लेकर एक बड़ा बयान दिया था।दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा था, “सिंगापुर में आया कोरोना का नया रूप बच्चों के लिए बेहद ख़तरनाक बताया जा रहा है, भारत में ये तीसरी लहर के रूप में आ सकता है।
केंद्र सरकार से मेरी अपील:
1. सिंगापुर के साथ हवाई सेवाएं तत्काल प्रभाव से रद्द हों।
2. बच्चों के लिए भी वैक्सीन के विकल्पों पर प्राथमिकता के आधार पर काम हो।
सिंगापुर में आया कोरोना का नया रूप बच्चों के लिए बेहद ख़तरनाक बताया जा रहा है, भारत में ये तीसरी लहर के रूप में आ सकता है।
केंद्र सरकार से मेरी अपील:
1. सिंगापुर के साथ हवाई सेवाएं तत्काल प्रभाव से रद्द हों
2. बच्चों के लिए भी वैक्सीन के विकल्पों पर प्राथमिकता के आधार पर काम हो— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 18, 2021
केजरीवाल के इस ट्वीट पर भारत में सिंगापुर के दूतावास ने पलटवार किया।जिसमें कहा गया कि सिंगापुर में नए वेरिएंट पाने वाली बात में कोई भी सच्चाई नहीं है। टेस्टिंग करने पर यह पता चला है कि सिंगापुर में कोरोना वेरिएंट मिला है जो भारत में पैदा हुआ था। सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बयान जारी कर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दावे का खंडन किया था। सिंगापुर के दूतावास ने अपनी ट्वीट में इस लिंक को भी अटैच किया।
इससे पहले केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्विटर पर कहा था कि ”केजरीवाल, सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें मार्च 2020 से ही बंद हैं। सिंगापुर के साथ हमारा एयर बब्बल भी नहीं है।” उन्होंने कहा कि वंदे भारत मिशन के तहत दोनों देशों के बीच कुछ उड़ानें जारी हैं ताकि वहां फंसे भारतीयों को वापस लाया जा सके।