कोरोना संक्रमण के इस कठिन दौर में रेलवे विभाग ने लोगों तक ऑक्सीजन पहुंचाने का काम किया है। बताया जा रहा है अब तक भारतीय रेलवे ने 600 से अधिक टैंकरों में 10300 मीट्रिक टन ऑक्सीजन को देश के अलग-अलग हिस्सों में पहुंचाया है। औसतन प्रतिदिन रेलवे आठ सौ मीट्रिक टन तरल ऑक्सीजन की आपूर्ति पूरे देश में कर रही है। जो जो केंद्र शासित प्रदेश व देश की राजधानी दिल्ली के एक दिन के खपत से कुछ टन अधिक व एनसीआर के खपत से कम अनुमानित है।
गुजरात केरल और महाराष्ट्र में चक्रवाती तूफान के बावजूद, तेज हवाओं को हराते हुए सोमवार को देश को 150 मीट्रिक टन ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए रेलवे ने गुजरात से 2 ऑक्सीजन एक्सप्रेस रवाना कर 10,000 मीट्रिक टन ऑक्सीजन पहुंचाने में कामयाबी हासिल की।ताउते चक्रवात की आहट के बावजूद वडोदरा से एक ऑक्सीजन एक्सप्रेस 2 मीट्रिक टन लेकर रवाना हुई। इस ट्रेन में कुल 45 मीट्रिक टन ऑक्सीजन है जो मंगवार तक दिल्ली क्षेत्र में आपूर्ति के लिए पहुंचेगी।
किस राज्य को कितनी मात्रा में मिली ऑक्सीजन?
- महाराष्ट्र में 521 मीट्रिक टन
- दिल्ली में लगभग 3734 मीट्रिक टन
- उत्तर प्रदेश में लगभग 2652 मीट्रिक टन
- उत्तराखंड में 200 मीट्रिक टन
- हरियाणा में 1290 मीट्रिक टन
- पंजाब में 40 मीट्रिक टन
- मध्य प्रदेश में 431 मीट्रिक टन
- तेलंगाना में 564 मीट्रिक टन
- राजस्थान में 40 मीट्रिक टन
- कर्नाटक में 361 मीट्रिक टन
- तमिलनाडु में 231 मीट्रिक टन
- केरल में 118 मीट्रिक टन