कोरोना वॉरियर्स पर हमला करने वालों पर सख्त कार्रवाई करेगी सरकार: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश पंचायत चुनावों के बाद शहर से गांव की तरफ गए कोरोना संक्रमण को लेकर उत्तर प्रदेश की सरकार अब जाग चुकी है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति की जान हमारे लिए महत्वपूर्ण है और शासन-प्रशासन पूरी तरह से कोरोना संक्रमित लोगों को बचाने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रहा है।

0
362

उत्तर प्रदेश पंचायत चुनावों से पहले लगातार यह बात कही जा रही थी कि अगर यह चुनाव संपन्न हो गए तो कोरोना संक्रमण शहरों से गांव की ओर चल देगा। लेकिन इस बात को ना तो किसी भी न्यायालय ने स्वीकार किया और ना ही उत्तर प्रदेश की सरकार ने। लेकिन अब यह साफ दिखाई देता है कि जब से उत्तर प्रदेश में पंचायत के चुनाव संपन्न हुए हैं तब से प्रदेश के गांव में संक्रमण फैल चुका है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अब इस फैले हुए संक्रमण पर काफी चिंतित नजर आ रहे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति की जान हमारे लिए महत्वपूर्ण है और शासन-प्रशासन पूरी तरह से कोरोना संक्रमित लोगों को बचाने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रहा है। गांव में फैलते संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गांव में फैलते संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है और पांच मई से घर-घर जाकर निगरानी समितियां जांच कर रही हैं यदि किसी को कोविड का लक्षण भी पाया जाता है उसे मेडिकल किट दी जा रही है। होम आइसोलेशन को लेकर प्रत्येक ग्राम प्रधान को यह निर्देश दे दिए गए हैं कि वे अपने गांव में कम से कम 5 बेड का फॉर्म आइसोलेशन सेंटर तैयार कराएं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसी को भी भूख से नहीं मरने दिया जाएगा। सरकार ने पूरे प्रदेश में जगह-जगह कम्यूनिटी किचन की स्थापना की है। जनपद मुजफ्फरनगर में भाी सरकार के साथ मिलकर अनेक स्वंयसेवी संस्थाएं कोविड मरीजों और उनके तीमारदारों को भोजन उपलब्ध करा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि आशंका जताई जा रही है कोविड का तीसरा फेस आने वाला है जोकि बच्चों पर भारी पड़ेगा। बच्चों में भी इस बीमारी को रोकने के लिए सरकार ने पूरी व्यवस्था कर ली है। बच्चों के लिए इलेक्ट्रिक आईसीयू बनाये जा रहे है। इसके अलावा ब्लैक फंगस के मरीजों की भी जांच कर उन्हे दवाई दी जा रही है।

भय के स्थान पर धैर्य धारण करें : मुख्यमंत्री

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का कहना है कि प्रदेशवासियों को भय के स्थान पर धैर्य धारण करना चाहिए। कोरोना पर विजय तभी प्राप्त की जा सकती है जब हम सब सतर्कता और सुरक्षा अपनाएं। 60 साल के बुजुर्ग व बीमारी से ग्रसित व्यक्ति व गर्भवती महिलाएं घरों से बाहर न निकलें। दस साल तक की उम्र के छोटे बच्चों को घर में ही रखें। जरा सी भी परेशानी होने पर तुरंत अस्पताल में जाकर सम्पर्क करे। यदि सब सुरक्षा चक्रम अपनायेंगे तो निश्चित तौर पर हम विजयी होगे और कोराना हारेगा। कोरोना वारियर्स इस आपदा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है यदि उन पर किसी व्यक्ति ने हमला किया तो प्रशासन ऐसे लोगों के साथ सख्ती के साथ पेश आएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here