शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट की एक बैठक हुई जिसमें प्रदेश को लेकर कई प्रमुख निर्णय लिए गए। इस बैठक के दौरान यह फैसला हुआ कि कोरोना कर्फ्यू को 24 मई तक और बढ़ा दिया जाए। इसके अलावा कैबिनेट के द्वारा यह बात तय की गई कि फुटकर दुकानदार और रेहड़ी पटरी वालों को 1000 रूपये महीना तथा 3 महीने का फ्री राशन दिया जाएगा।
प्रदेश सरकार के द्वारा लगातार दो हफ्तों तक लगाया गया ये कोरोना कर्फ्यू कोरोना संक्रमण के मामलों को कम करने की दिशा में अच्छा कदम साबित हुआ। इस दौरान लोगों ने घरों में रहकर अपना और अपने परिवार के लोगों का मनोबल बढ़ाया तथा प्रशासन की पूरी सहायता की।
उत्तर प्रदेश की लिस्ट में यह टॉप 10 जिले
जिला नए मामले स्वस्थ मृत्यु
- मेरठ 879 1673 19
- गोरखपुर 801 1012 06
- लखनऊ 617 2371 12
- गाजियाबाद 527 898 07
- शाहजहांपुर 495 544 05
- गौतमबुद्धनगर 480 1250 10
- वाराणसी 476 897 07
- सहारनपुर 347 755 05
- झांसी 315 594 10
- मुजफ्फरनगर 279 663 04