संकट के समय में बहुत सारे लोगों ने दवाइयों की कालाबाजारी कर रहे हैं। यह समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस मामले पर चिंता व्यक्त की है। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘ इस संकट के समय में दवाईयां और जरुरी वस्तुओं की जमाखोरी और कालाबाजारियों में भी कुछ लोग अपने निहित स्वार्थ में लगे हुए हैं। मैं राज्य सरकार से यह आग्रह करुंगा कि इनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘100 साल के बाद आई इस तरह की भीषण महामारी कदम-कदम पर परीक्षा ले रही है। हम अपने करीबियों को खो चुके हैं। बीते कुछ समय से जो कष्ट देशवासियो ने सहा है, अनेकों लोग जिस दर्द से गुजरे है, तकलीफ से गुजरे है उसे मैं भी उतना ही महसूस कर रहा हूं।’ हम आपको बता दें प्रधानमंत्री मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश के लगभग 9.5 करोड़ किसानों के खाते में 20000 करोड रुपए की राशि भेजी है।