बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हुई कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया कि अब प्रदेश में 2580 डॉक्टर्स के पद का सृजन किया जाएगा। इन पदों पर जिन डॉक्टर को भर्ती किया जाएगा उन्हें 65000 रुपए मानदेय भी मिलेगा। यह नियुक्ति राज्य के सरकारी चिकित्सा महाविद्यालयों से नव उत्तीर्ण एमबीबीएस अभ्यर्थियों के लिए होगी। इन अभ्यर्थियों के लिए नियुक्त होना अनिवार्य होगा। कोरोना संक्रमण के कारण जिस तरह से बिहार की स्थिति बिगड़ रही है उसके मद्देनजर बिहार सरकार ने यह फैसला लिया है। बताया जा रहा है जल्द ही इन डॉक्टर के चयन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और फिर इन डॉक्टरों को ग्रामीण इलाकों में भेज दिया जाएगा। आपको बता दें प्रदेश में डॉक्टरों की भर्ती पहले ही हो चुकी है लेकिन 2580 डॉक्टर संविदा पर भर्ती किए जा रहे हैं।
वहीं दूसरी तरफ यह भी खबर आई है कि बिहार के लोगों को फ्री वैक्सीन लगाई जाएगी। दरअसल बिहार चुनाव के वक्त भारतीय जनता पार्टी और जेडीयू की ओर से इस बात का ऐलान किया गया था। राशन कार्ड धारियों को मई महीने में मुफ्त में अनाज देने के लिए 117 करोड़ की स्वीकृति राज्य कैबिनेट ने दे दी है। इसका निर्णय सरकार पहले ही ली थी, जिस पर मंगलवार को घटनोत्तर स्वीकृति ली गई। इसका फायदा राज्य के 8.71 करोड़ कार्डधारी को मिलेगा। इस मीटिंग के दौरान ग्रामीण इलाकों को एंबुलेंस उपलब्ध कराने के मुद्दे पर भी मुहर लगाई गई।मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत प्रत्येक प्रखंड को दो-दो एंबुलेंस उपलब्ध कराई जाएंगी।