अपनी गिरफ्तारी पर बोले पप्पू यादव, “नीतीश जी मुझे कोरोना पॉजिटिव कर मरवाना चाहते है”

बिहार के पूर्व सांसद पप्पू यादव ने राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाया है कि नीतीश उन्हें कोरोना पॉजिटिव कर मरवाना चाहते हैं।

0
597

बिहार के पूर्व सांसद और जाप प्रमुख पप्पू यादव की गिरफ्तारी के बाद बिहार सरकार की नीतियों पर बहुत से सवाल खड़े हो चुके हैं। पूर्व सांसद पप्पू यादव का बैकग्राउंड कुछ भी रहा हो लेकिन वर्तमान में भी लोगों की मदद के लिए आगे आते रहे हैं सोशल मीडिया से लेकर जमीनी हकीकत तक लोग पप्पू यादव का समर्थन कर रहे है। तथा भाजपा और जेडीयू सांसद बिहार सरकार पर सवाल खड़ा कर रहे हैं।इसी बीच अपनी गिरफ्तारी पर पप्पू यादव ने बहुत बड़ी बात कही है।उन्होंने खुले तौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि नीतीश कुमार मुझे कोरोना पॉजिटिव करवा कर मरवाना चाहते हैं।

गिरफ्तारी के बाद जाप प्रमुख पप्पू यादव ने ट्वीट कर कहा, ‘नीतीश जी प्रणाम, धैर्य की परीक्षा न लें। अन्यथा जनता अपने हाथों में व्यवस्था लेगी तो आपका प्रशासन सारा लॉकडाउन प्रोटोकॉल भूल जाएगा। मेरा एक माह पहले ऑपेरशन हुआ है। तब भी अपना जीवन दांव पर लगा जिंदगियां बचा रहे हैं। अभी मेरा टेस्ट हुआ,कोरोना निगेटिव आया।आप पॉजिटिव कर मारना चाहते हैं।’

उन्होंने एक और ट्वीट कर कहा, ‘सरकारों को कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने की तैयारी करनी चाहिए तो पप्पू यादव से लड़ रहे हैं। हमारे साथ सेवा में, मदद में, जिंदगी बचाने में प्रतिस्पर्धा करो न! फंसाने और जेल भेजने की साजिश में समय जाया क्यों कर रहे हो? पूरे बिहार में मामला खोज रहे हैं, कैसे फंसाकर अपनी नाकामी छुपाएं’।

आपको बता दें आज सुबह में पप्पू यादव को कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन करने के कारण गिरफ्तार किया गया था। पप्पू यादव पिछले कई दिनों से सुर्खियों में है जबसे उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के नेता राजीव प्रताप रूडी के संसदीय मद से खरीदे गई एंबुलेंस के मामले को उजागर किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here