भारत देश इस समय संक्रमण से लड़ रहा है, देशवासी एक दूसरे की सहायता कर रहे हैं। बड़ी बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने लोगों को भी उम्मीद बनाए रखने की सलाह दी है। उन्होंने यह भी कहा है कि चिताओं की फोटो शेयर करके मार्केटिंग की जा रही है। लेकिन राष्ट्रवादी विचार रखने वाले और कई बार अनुपम खेर के समर्थन में बात करने वाले कुमार विश्वास उनकी इस बात से खफा नजर आ रहे हैं। उन्होंने अनुपम खेर पर तंज कसते हुए कहा कि चारों तरफ चिताएं जल रही हैं और आप कह रहे हैं कि हां हो रहा है, हां हो रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे काम थोड़ी न चलता है। कुमार विश्वास ने गांव की और ध्यान देने की भी सलाह दी।
कुमार विश्वास से इंडिया टीवी शो में अनुपम खेर को लेकर सवाल किया गया और कहा गया। उनका कहना है कि जो लोग जलती चिताएं दिखा रहे हैं, लाशें दिखा रहे हैं, दुनियाभर में इस बात की मार्केटिंग कर रहे हैं कि भारत में हाहाकार मचा हुआ है। यह करने की जगह हम थोड़ी सी उम्मीद और थोड़ी सकारात्मकता क्यों नहीं दे सकते? कुमार विश्वास ने अनुपम खेर के बयान पर कहा, ” मैं उनकी इस बात से बिल्कुल भी सहमत नहीं हूं। आपके चारों तरफ चिताएं जल रही हैं। चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है और आप सिर्फ यह कहते रहें कि हां हां हो रहा है। तो यब सब नहीं चलेगा, लोगों को श्मशान में वेटिंग के लिए फोन करना पड़ रहा है। आप इसके लिए रो लीजिए, नाराज हो लीजिए।”
कुमार विश्वास ने अपने साक्षात्कार में लोगों को गांव की तरफ रुख करने की भी सलाह दी। उन्होंने कहा कि लोग अब पैरासीटामोल इकट्ठा करें, कोविड-19 किट बनवाएं और गांव की तरफ रुख कीजिए। कुमार विश्वास ने कहा कि हम अपना खाएं दूसरा अपना खाए यह प्रकृति है, दूसरे की चिंता करके हम खाएं यह संस्कृति है। हमें अब लोगों के लिए जीना है। सारे संसाधन इकट्ठे कीजिए और जरूरतमंदों तक पहुंचाइये। मेरा देश ऐसी अवस्था में, जहां हमने अगर एक-दूसरे के हाथ नहीं थामे तो कंधे कम पड़ जाएंगे, लेकिन शव कम नहीं होंगे।