राम मंदिर की बगिया में लगाए जायेंगे समर एप्पल के पाैधे, 13 महीने में फल देने योग्य हो जाएंगे पौधे

घर में सेब का पेड़ देखने का सपना रखने वाले सर्जन स्पेशलिस्ट डा केसी शर्मा ने श्री राम मंदिर शिलान्यास समिति के अध्यक्ष को एक पत्र लिखा है। उन्होंने लिखा कि करोड़ों हिन्दुओं की आस्था के प्रतीक श्री राम मंदिर की बगिया में समर एपल के पाैधे लगा हमें पुण्य का भागीदार होने का मौका दें। देश, विदेश से इस भव्य मंदिर में आने वाले राम भक्त 46 डिग्री तापमान में फल देने वाले सेबों के बाग की शान भी देखेंगे।

0
463

अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बन रहा है और उस मंदिर के चारों ओर एक भव्य बगिया भी तैयार की जाएगी बताया जा रहा है हर घर में सेव लगाने का सपना देखने वाले सर्जन स्पेशलिस्ट डॉक्टर केसी शर्मा ने श्री राम मंदिर शिलान्यास समिति के अध्यक्ष को एक पत्र लिखा है। उन्होंने इस पत्र में लिखा कि करोड़ों हिंदुओं की आस्था के प्रतीक श्री राम मंदिर की बगिया में समर एप्पल के पौधा लगा में पुण्य का भागीदार होने का मौका दें। देश-विदेश से इस भव्य मंदिर में आने वाले भक्तों 46 डिग्री तापमान में फल देने वाले सेबों के बाग को भी शान से देखेंगे तो मंदिर की भव्यता में चार चांद लग जाएंगे। हालांकि अभी तक इस पत्र का जवाब नहीं आया है लेकिन डॉक्टर केसी शर्मा को उम्मीद है कि जल्द हमें यह कार्य करने की अनुमति मिल जाएगी।

केसी शर्मा का कहना है कि सेब का बाग लगाने का सारा खर्च हमारा होगा। पौधे तेरह महीनों में फल देने योग्य हो जाएंगे। हमने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ को भी इस बारे में लिखा था, छह घंटों में जवाब आया था, कि हम पूरा सहयोग देंगे।

डा केसी शर्मा का कहना है कि हमारे देश में खून की कमी से काफी मौतें होती हैं, ऐसे में अगर हर घर में हरमन एपल का पेड़ होगा तो आयरन के साथ आक्सीजन भी मिलेगी। इसके साथ यह सेब ग्रामीण इलाकों में आर्थिक उन्नति भी लाएगा। इस मुहिम में कई सेवानिवृत आईएएस, आईपीएस भी जुड़े हैं, इनमें जम्मू के केबी जंडियाल व एसएस वजीर मुख्य हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here