बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु को अब 1 साल का समय पूरा होने वाला है। 14 जून के दोपहर उनकी मृत्यु की खबर सामने आई थी, जिसके बाद उनके फैंस समेत कई लोगों के लिए यह खबर बेहद दुखदाई साबित हुई थी। इसी बीच उन्हीं की एक दोस्त ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया है, जिसमें एक तस्वीर में किसी बंगाली स्कूल की किताब में परिवार का महत्व सिखाने के लिए सुशांत सिंह राजपूत के सीरियल पवित्र रिश्ता के छोटे-छोटे कटआउटस का इस्तेमाल किया गया है। जी हां बच्चों के अंदर परिवार का महत्व बताने के लिए सुशांत का सहारा लिया गया है। जिस वजह से उनके फैंस काफी खुश है और सोशल मीडिया पर यह खबर काफी तेजी से वायरल हो रही है।
खबरों के अनुसार सुशांत सिंह राजपूत की काफी पुरानी दोस्त स्मिता पारीख ने बीते दिन सोशल मीडिया पर यह ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा- एक और प्राइमरी बांग्ला बुक ने फैमिली और फादर फिगर समझाने के लिए हमारे प्यारे सुशांत की फोटो पब्लिश की है। मुझे गर्व है। इससे साफ होता है कि हमारा एजुकेशन बोर्ड भी उन्हें सबसे अच्छा मानता है।’ बता दे उसमें 400 साल की मृत्यु के बाद से ही उनके लिए आवाज उठाती रही हैं उन्होंने भी उनकी मृत्यु के बाद सीबीआई जांच की मांग की थी हालांकि फिलहाल सुशांत के फैंस इस खबर से काफी खुश और सोशल मीडिया पर कमैंट्स और लाइक्स कि बहार हो गई है।
Thank u once again @republic for keeping our @itsSSR alive. https://t.co/RQkZngdZuZ pic.twitter.com/5MfocT7AN3
— Smita GLK Parikh – SSR🦋💫🔱🔱 (@smitaparikh2) May 6, 2021
हम आपको बता दें सुशांत के फैंस अपने कमेंट में य़ह कह रहे हैं कि उनके सुपरस्टार को इससे बड़ी श्रद्धांजलि क्या मिलेगी कि बच्चों को टेक्स्ट बुक में उनके बारे में पढ़ाया जा रहा है। बता दे सुशांत की मृत्यु 14 जून को हुई थी, जिसके बाद लगातार यह मामला सुर्खियों में बना हुआ था। कई बॉलीवुड स्टार समेत उनके परिवार ने सीबीआई जांच की मांग की थी। उसके बाद हाईकोर्ट द्वारा इस मामले में सीबीआई को शामिल भी कर लिया गया था और वह अभी भी पूरे मामले की छानबीन कर रहा है।