जम्मू कश्मीर में कोरोना संक्रमण से जूझ रहे लोगों के लिए अब भारतीय सेना देवदूत बनकर आई है। भारतीय सेना के द्वारा जम्मू कश्मीर के लोगों की हर संकट के समय में मदद की गई है। इस बार फिर कुछ ऐसा ही कार्य भारतीय सेना के द्वारा किया जा रहा है। खबरों की माने तो भारतीय सेना ने जम्मू कश्मीर में 250 बेड के अस्पताल को तैयार किया है, जिसमें कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जाएगा। यह अस्पताल बडगाम के रंगरेठ में तैयार किया गया है।
उपराज्यपाल प्रशासन व सेना मिलकर इस अस्पताल में कोरोनावायरस मरीजों का अच्छा उपचार करेगी। श्रीनगर व साथ सटे इलाकों में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी के चलते इस कोविड केयर अस्पताल को बहुत जल्द बनाकर तैयार किया गया है। इस अस्पताल में बीस बिस्तरे ऐसे मरीजों के लिए हैं जिनकी हालात गंभीर हो। वहीं 230 बिस्तर अन्य मरीजों के लिए है। बुधवार को सेना, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने रंगरेड में ओल्ड एयरफील्ड मिलिट्री स्टेशन में बनाए गए इस कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण करने वालों में रंगरेठ स्वास्थ्य विभाग के संयोजक डा जाकिर हुसैन व स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर सुमेश सेठ शामिल थे। सेना ने मुश्किल समय में हमेशा ही भारत वासियों का साथ दिया है। एक बार फिर भारतीय सेना जम्मू कश्मीर की आवाम के लिए सेवा भाव से कार्य कर रही है।