कोरोना काल में मानवता हुई तार तार, दिल्ली में 2 किलोमीटर के लिए एंबुलेंस चालक ने बसूले 8500 रूपये

कोरोनाकाल में कई जगह से मानवता को शर्मसार करने वाली खबरें आ रही हैं। दिल्ली में एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल तक एक कोविड के मरीज को ले जाने के लिए एक एंबुलेंस चालक ने 8500 रूपये बसूले हैं। एंबुलेंस चालक को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।

0
449

कोरोना संक्रमण काल में मानवता को शर्मसार करने वाली बहुत सारी खबरें प्रतिदिन सामने आ रही हैं। ऐसे ही है खबर दिल्ली से आ रही है। बताया जा रहा है सरिता विहार थाने में एक आरोपी के खिलाफ एंबुलेंस के द्वारा ज्यादा रुपए वसूलने का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी की पहचान शिव मंदिर कालोनी, गाजियाबाद, निवासी प्रमोद कुमार (30) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी की एंबुलेंस को भी जप्त कर लिया है। आरोपी ने अपोलो अस्पताल से होली फैमिली अस्पताल यानी महल 2 किलोमीटर की दूरी के लिए मरीज को शिफ्ट कराने हेतु 8500 रूपये वसूले। पुलिस ने इसके खिलाफ जबरन वसूली और धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया। बाद में इसे जेल भेज दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस उपायुक्त ने खुद आरोपी के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की बात की। जांच के लिए फौरन एसआई सतीश भाटी, एएसआई लायक अली व अन्यों की टीम को लगाया गया है।शिकायतकर्ता से पूछताछ के बाद पुलिस की टीम ने ठीक उसी तरह एक नकली कस्टमर बनकर आरोपी एंबुलेंस चालक को कॉल किया। मरीज को अपोलो से होली फैमिली ले जाने की बात की गई। गिरफ्तार होने के बाद आरोपी ने बताया कि वह इस महामारी का खूब फायदा उठा रहा था। पुलिस ने और एंबुलेंस चालकों को हिदायत दी है कि मानवता का कत्ल करके इस प्रकार की कमाई ना करें। अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी।

आरोपी तैयार हो गया था। बातचीत के दौरान आरोपी ने साफ कहा था कि 9500 से कम में सौदा नहीं हो पाएगा, काफी बातचीत करने के बाद आरोपी 8500 रूपये में तैयार हो गया। सौदे के मुताबिक नकली ग्राहक को आरोपी के पास भेजा गया। बाद में उसे रुपये लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया। आरोपी ने ये भी बताया कि वह 12वीं कक्षा पास है। पिछले काफी समय से एंबुलेंस चलाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here