बहुत सारे लोग अपने आधार कार्ड के खो जाने पर काफी परेशान रहते हैं। वे दोबारा आधार कार्ड प्राप्त करने के लिए काफी मशक्कत करते हैं और आखिर में अपने आधार कार्ड की पीडीएफ निकलवा कर उसे ही मुख्य रूप से आधार कार्ड समझ लेते हैं। लेकिन कई स्थानों पर इस तरह की चीजों को असली नहीं माना जाता है। अगर आप इस समस्या से परेशान हैं तो आज का यह लेख आपके लिए महत्वपूर्ण होने वाला है। अगर आपका आधार कार्ड खो गया है तो आप आधार कार्ड की वेबसाइट पर जाकर 50 रुपए की कीमत में एक पीवीसी आधार कार्ड अपने घर मंगवा सकते हैं।
#AadhaarPVCcard
You can use any mobile number to receive OTP for authentication, regardless of the registered mobile number in your Aadhaar. So, one person can order Aadhaar PVC cards online for the whole family.
Follow the link https://t.co/TVsl6WZqlp to order now. pic.twitter.com/ivoaQ7QgAN— Aadhaar (@UIDAI) November 11, 2020
पीवीसी आधार कार्ड मंगवाने के लिए यह रहे कुछ निम्न चरण
- UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट https://resident.uidai.gov.in/ पर जाएँ।
- My Aadhaar Section पर कर्सर रखने पर एक ड्रॉप मेन्यू दिखेगा इसमें Get Aadhar के टैब ऑप्शन के तहत Order Aadhar
- PVC Card पर क्लिक करें।
- अपने आधार कार्ड का नंबर डालकर, सेंड ओटीपी पर क्लिक करें।
- आधार से लिंक्ड मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा जिसे बॉक्स में भरना होगा।
- अगले पेज पर पेमेंट का विकल्प आएगा,उस पर क्लिक करें।
- कार्ड या नेट बैंकिंग या यूपीआई के जरिए 50 रुपये पेमेंट करें।
- पेमेंट होने के बाद आपका पीवीसी कार्ड आपके घर पर आने के लिए तैयार हो जाएगा।
- कुछ दिनों में आधार कार्ड पर दिए गए पते पर आधार पीवीसी कार्ड डाक द्वारा पहुंच जाएगा।