केंद्र की ओर से राज्य सरकारों को मुफ्त मिलती रहेगी वैक्सीन, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा यह जानकारी दी गई है राज्यों को मुफ्त में वैक्सीन मिलना जारी रहेगा। स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा यह भी जानकारी दी गई कि केंद्र सरकार 100 रूपये प्रति खुराक के हिसाब से डोज खरीद रही है।

0
268
प्रतीकात्मक चित्र

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को वैक्सीन से संबंधित कई प्रमुख जानकारियां शेयर की गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि वैक्सीन की एक डोज की कीमत 150 रूपये है। भारत सरकार के द्वारा राज्यों को मुहैया कराने वाली व्यक्ति आगे भी फ्री में ही दी जाएंगी। फिलहाल देश में कोविशील्ड और कोरोना वैक्सीन की खुराकें दी जा रही हैं। जल्द ही विदेशी वैक्सीन स्पुतनिक V की खुराक देश में आ जाएगी। प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को अपना बंगाल दौरा रद्द कर दिया था और देश के प्रमुख अधिकारियों से मीटिंग की थी। देश में इस साल जनवरी से वैक्सीनेशन का अभियान शुरू किया गया और पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 29,01,412 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 13,83,79,832 हुआ।

कोरोना संक्रमण काल के दौरान भारत को बहुत ज्यादा ताकत के साथ वैक्सीनेशन करना है। क्योंकि जितने अधिक लोगों को व्यक्ति लग जाएगी देश से कोरोना का खतरा उतना ही कम हो जाएगा। कुछ समय पहले ही यह ऐलान किया गया था कि 1 मई से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी। MyGovIndia ने ट्वीट कर कहा कि रजिस्ट्रेशन की तारीख 28 अप्रैल है और इस दिन से कोविन प्लेटफार्म व आरोग्य सेतु एप पर रजिस्ट्रेशन की शुरुआत होगी। इस पर रजिस्ट्रेशन कराने के पश्चात 18 साल से अधिक उम्र वाले लोग कोरोना वैक्सीन की लगवा पाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here