फ्रांस के बाद अब ब्रिटेन ने भी भारत की ओर बढ़ाया मदद का हाथ, जॉनसन ने कहा हम हर संभव मदद करेंगे

भारत में कोरोना के कारण बिगड़ते हुए हालातों के मद्देनजर फ्रांस के साथ साथ ब्रिटेन भी अब भारत की सहायता करने के लिए तैयार हो चुका है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा है कि भारत में बढ़ते हुए संक्रमण के कारण देश की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं दबाव का सामना कर रही है। ऐसे हालातों में हम भारत की मदद करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

0
323

भारत में कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों ने देश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर एक बड़ा संकट उत्पन्न कर दिया है। हालांकि इस संकट से उबरने के लिए देश की केंद्र सरकार और विभिन्न राज्यों की राज्य सरकारें प्रयत्न कर रही है। इसी बीच प्रधानमंत्री मोदी की वैश्विक यात्राएं अब सफल होती हुई नजर आ रही है। भारत की मदद करने के लिए फ्रांस और ब्रिटेन दोनों ही देश अब आगे आ चुके हैं। आपको बता दें ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भारत में कोरोना की दूसरी लहर से मचे हाहाकार के बीच मदद का हाथ आगे बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि भारत में कोरोना महामारी एक नए और घातक चरण में प्रवेश कर रही है, जिस वजह से उसकी स्वास्थ्य सेवाएं अत्यधिक दबाव का सामना कर रही है। जॉनसन ने कहा कि ऐसे हालातों में हम भारत की हर संभव मदद के लिए तैयार है।

वहीं दूसरी तरफ ऑक्सीजन की कमी के संकट के बीच फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने शुक्रवार को कहा कि उनका देश स्थिति से निपटने में भारत को सहयोग प्रदान करने के लिए तैयार है। ब्रिटेन के राष्ट्रपति मैक्रों ने कहा, “कोविड-19 की स्थिति बिगड़ने के बीच, मैं भारत के लोगों के साथ एकजुटता का संदेश देना चाहता हूं। इस संघर्ष में फ्रांस आपके साथ है । इस संकट ने किसी को नहीं छोड़ा । हम सहयोग प्रदान करने के लिये तैयार हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here