यूपी में लगाए जा रहे हैं ऑक्सीजन के 13 प्लांट, प्रदेशवासियों की चिंता का हुआ निवारण

कोरोना संक्रमण के दौर में ऑक्सीजन को लेकर सबसे ज्यादा तबाही मच चुकी है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस समस्या को गंभीरता से ले लिया है और अब बताया जा रहा है कि यूपी में ऑक्सीजन के 13 प्लांट लगाए जाएंगे। जिनमें करीब 6 करोड रुपए की लागत आएगी।

0
386

भारत के विभिन्न राज्यों में जैसे जैसे संक्रमण बड़ा है वैसे ही ऑक्सीजन की किल्लत की खबरें सामने आ रही हैं। कुछ सरकार है जिनमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सरकार और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की सरकार किसी भी समस्या के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहरा रही हैं। यह वही मुख्यमंत्री हैं जो केंद्र सरकार पर पहले यह आरोप लगाते हैं कि केंद्र हमें काम नहीं करने देता और जब केंद्र सरकार खुली छूट दे देदी है तो यह सरकारें विफल होती हुई नजर आती हैं। ऐसा ही कुछ ऑक्सीजन के मामले पर हो रहा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार केंद्र सरकार से ऑक्सीजन मांग रहे हैं। यह वही सरकार है जो कल तक किसानों को फ्री वाईफाई तथा सभी प्रकार की सुविधाएं दे रही थी क्योंकि पंजाब में चुनाव थे। लेकिन अब दिल्ली की जनता को ऑक्सीजन मुहैया कराने में दिल्ली की सरकार असफल हो चुकी है।

वहीं दूसरी तरफ भारत के सर्वाधिक जनसंख्या वाला प्रदेश उत्तर प्रदेश भो ऑक्सीजन की किल्लत से जूझ रहा था। लेकिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों से कह दिया है कि घबराने की आवश्यकता बिल्कुल भी नहीं है। बताया जा रहा है कि सीएम के निर्देशों पर प्रदेश में 13 सीजन के नए प्लांट लगाए जाएंगे। चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने बताया कि प्रदेश में कुल 13 ऑक्सीजन प्लांट लग रहे हैं, जिसमें पांच प्लांट डीआरडीओ राम मनोहर लोहिया लखनऊ, कैंसर इंस्टीट्यूट लखनऊ, मेडिकल कॉलेज कानपुर, आगरा और झांसी में लगा रहा है। इसके लिए भी राज्य सरकार की ओर से मंजूरी दी जा चुकी गई है।

इन जिलों में हो रहा है ऑक्सीजन का उत्पादन

निम्नलिखित जिलों में अलग-अलग संख्याओं में मैन्युफैक्चरर तथा रिफिलर इकाइयां लगाई गई हैं। इन इकाइयों के माध्यम से ऑक्सीजन का उत्पादन किया जा रहा है।

  • गौतमबुद्धनगर में एक मैन्युफैक्चरर
  • गाजियाबाद में एक मैन्यूफैक्चरर और 15 रीफिलर
  • आगरा में सात रीफिलर और एक मैन्यूफैक्चरर
  • मथुरा में दो मैन्यूफैक्चरर
  • अलीगढ़ में तीन रीफिलर एक मैन्यूफैक्चरर
  • कानपुर नगर में दो रीफिलर और दो मैन्यूफैक्चरर
  • कानपुर देहात में एक मैन्यूफैक्चरर और एक रीफिलर लखनऊ में तीन रीफिलर और दो प्रोड्यूसर
  • प्रयागराज में एक मैन्यूफैक्चरर
  • मुजफ्फरनगर में दो मैन्यूफैक्चरर एक रीफिलर
  • वाराणसी में एक मैन्यूफैक्चरर
  • चंदौली में छह मैन्यूफैक्चरर
  • संतकबीरनगर में एक मैन्यूफैक्चरर इकाई
  • अयोध्या में एक
  • बाराबंकी में एक
  • अंबेडकरनगर में एक
  • फिरोजाबाद में तीन
  • अमेठी में दो
  • बरेली में तीन
  • बहराईच में एक
  • गोरखपुर में दो
  • झांसी में तीन
  • और्रैया में एक
  • शामली में एक
  • बुलंदशहर में एक
  • मेरठ में एक
  • बिजनौर में दो
  • मुरादाबाद में चार
  • मिर्जापुर में एक रीफिलर ईकाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here