नासिक के अस्पताल में हुआ दर्दनाक हादसा, ऑक्सीजन टैंकर लीक होने से रुकी ऑक्सीजन की सप्लाई, 22 लोगों की हुई मौत

महाराष्ट्र के नासिक में डॉ. जाकिर हुसैन अस्पताल के बाहर ऑक्सीजन टैंकर लीक होने से 22 लोगों ने दम तोड़ दिया। इस पूरी घटना में आधे घंटे तक अस्पताल में ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं हो पाई जिस कारण वेंटिलेटर पर रखे गए 22 लोगों की मौत हो गई।

0
387
चित्र साभार: ट्विटर @ANI

कोरोना संक्रमण के कारण चारों ओर केवल और केवल नकारात्मक खबरें सामने आ रहे हैं। आज फिर एक ऐसी खबर आई है जो मानवता के लिए काफी बुरी है। महाराष्ट्र के नासिक में डॉक्टर जाकिर हुसैन अस्पताल के बाहर ऑक्सीजन टैंकर लीक होने के कारण 22 लोगों ने दम तोड़ दिया है। बताया जा रहा है इस पूरी घटना के कारण आधे घंटे तक अस्पताल में ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं हो पाई थी जिसके कारण वेंटिलेटर पर रखे गए 22 लोगों की मौत हो गई। खबरों के मुताबिक, अभी कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि संभवतः ऑक्सीजन सप्लाई में आई रुकावट की वजह से इन मरीजों की मौत हुई है।

जिला कलेक्टर के मुताबिक, इस हादसे में मरने वालों की संख्या अब 22 हो गई है। बता दें कि अभी तक हादसे में 11 लोगों के मारे जाने की जानकारी मिली थी। महाराष्ट्र के एक अन्य मंत्री डॉक्टर राजेंद्र शिंगणे ने हादसे को लेकर कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक हमें 11 लोगों की मौत के बारे में पता लगा है। हम विस्तृत रिपोर्ट पाने की कोशिश कर रहे हैं। हमने जांच के भी आदेश दे दिए हैं। हादसे के लिए जो भी जिम्मेदार होगा उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here