उत्तर प्रदेश में 8 मार्च को केवल 108 कोरोनावायरस मामले सामने आए थे, लेकिन आज 15 अप्रैल को प्रदेश में करीब 20,000 से ज्यादा संक्रमित मामले दिखाई दे रहे हैं। बढ़ते हुए ऐसी संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश सरकार लगातार प्रयास कर रही है। महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को वर्चुअली संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कोरोना संक्रमण को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा हाईस्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षाएं 20 मई तक स्थगित की जाती हैं। यूपी बोर्ड की तारीखों पर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना पीक का आकलन समय-समय पर किया जा रहा है। हमारे 19 अधिकारी जो बोर्ड परीक्षाओं से संबंधित हैं, इनमें से 17 अधिकारी संक्रमित हैं।
हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं एक साथ 8 मई से शुरू होनी थीं। 10वीं की परीक्षा 12 कार्य दिवसों में सम्पन्न होकर 25 मई को समाप्त होनी थी जबकि 12वीं की परीक्षा 15 कार्य दिवसों में सम्पन्न होकर 28 मई को समाप्त होनी थी। लेकिन अब जब तारीखों को स्थगित कर दिया गया है तो मई के बाद परीक्षाओं के लिए नया टाइम टेबल जारी किया जाएगा। आप सभी जानते हैं इससे पहले छात्रों तथा अभिभावकों के अनुरोध पर केंद्र सरकार की एक बैठक में सीबीएसई की 10th की परीक्षाओं को रद्द और 12th की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है।
उत्तर प्रदेश बोर्ड में पंजीकृत छात्र छात्राएं
हाईस्कूल
1674022 बालक
1320290 बालिकाएं
योग 2994312
इंटरमीडिएट
1473771 बालक
1135730 बालिकाएं
योग – 2609501
महायोग: 5603813