मध्य प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण वहां पर मध्य प्रदेश बोर्ड की परीक्षाओं को 1 महीने के लिए टाल दिया गया। एमपी स्कूल एजुकेशन विभाग ने आदेश जारी करते हुए कहा कि बोर्ड परीक्षाओं को 1 महीने के लिए टाल दिया गया। बढ़ते हुए कोरोना के कारण लगातार यह मांग की जा रही है कि सीबीएसी इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार दोपहर शिक्षा मंत्री और अन्य अधिकारियों के साथ अहम बैठक बुलाई है। जिसमें परीक्षाओं को लेकर फैसला हो सकता है। बोर्ड की परीक्षाओं को वर्तमान में टाल दिया जाए। लगातार कई राजनेताओं ने भी एग्जाम को टालने की मांग की थी जिसमें अरविंद केजरीवाल, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी शामिल है। आपको बता दें करीब 30 लाख बच्चे सीबीएससी बोर्ड की परीक्षाएं देंगे।
हम सभी जानते हैं कि कोरोना संक्रमण के कारण बच्चों की पढ़ाई बिल्कुल भी नहीं हो पाई है, जो भी पढ़ाई हुई है वह ऑनलाइन हुई है और जब परीक्षा देने का नंबर आया है तो एक बार फिर संक्रमण तेजी के साथ बढ़ रहा है। इस बढ़ते हुए संक्रमण के कारण अभिभावकों को अपने बच्चों की चिंता है इसीलिए यह मांग की जा रही है कि बोर्ड की परीक्षाओं को अभी टाल दिया जाए।