तेलंगाना में मास्क न पहनने पर 1000 रुपये का जुर्माना, ओडिशा में 700 वैक्सीनेशन सेंटर पर रुका वैक्सीनेशन

देश में कोरोनावायरस की स्थिति निरंतर भयावह होती जा रही है। महाराष्ट्र में गुरुवार को 56282 नए केस आये तो वही 300 से ज्यादा लोगों की मौत भी हुई। इसी दौरान बताया जा रहा है कि टीकों की कमी के कारण ओडिशा के 700 वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीनेशन रुक चुका है।

0
299

देश में कोरोनावायरस के कारण हालात प्रतिदिन बिगड़ रहे हैं। महाराष्ट्र,पंजाब,राजस्थान,मध्य प्रदेश,दिल्ली जैसे राज्यों में कोरोना संक्रमण बहुत तेजी के साथ फैल रहा है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश के प्रत्येक जिले में शनिवार और रविवार को नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और नोएडा के जिलाधिकारियों की ओर से भी यह आदेश दे दिए गए हैं कि यहां पर नाइट कर्फ्यू लगा रहेगा। तेलंगाना में मास्क के ना लगाने पर अब 1000 रूपये का जुर्माना देना होगा। तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने कहा कि संक्रमण को रोकने के लिए मास्क जरूर पहनना होगा, मास्क पहनाने के लिए हमें बहुत ज्यादा शक्ति करनी होगी।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने अपनी जनता से अपील की है कि जनता को कोविड की गाइडलाइंस का पालन करें। मुख्यमंत्री के द्वारा अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में प्रतिदिन टेस्ट किए जाएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स का 100% वैक्सीनेशन होना चाहिए। बताया जा रहा है उत्तराखंड के आईआईटी रुड़की में 90 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here