गूगल के द्वारा 5 मई से प्ले स्टोर के सिस्टम में कई अहम बदलाव किए जाएंगे।गूगल के अपडेट के अनुसार अब एप डेवलपर्स को 5 मई से एक ठोस और तर्क पूर्ण जानकारी देनी होगी कि आखिर क्यों एक ऐप को यूजर्स के स्मार्टफोन में मौजूद दूसरे ऐप की जानकारी को एक्सेस करने की स्वीकार्यता चाहिए?Arstechnia की रिपोर्ट के अनुसार यह खुलासा किया गया है गूगल ने अपनी डेवलपर्स प्रोग्राम पॉलिसी को अपडेट किया है जिसके अनुसार मौजूदा वक्त में एंड्रॉयड 11 एप आपकी डिवाइस में मौजूद सभी आपसे हर तरह की परमिशन मांगते हैं।
हम आपको बता दें गूगल प्ले स्टोर में कुछ ऐसे एप्स मौजूद हैं जिन्हें अगर मोबाइल में इंस्टॉल किया जाता है। तो एप्स इंस्टॉल होने से पहले यूजर से बाकी एप्स को एक्सेस करने की इजाजत मांगते हैं। ऐसे में कई ऐप आपकी फोन में दूसरे ऐप की मदद से संवेदनशील जानकारी जैसे बैंकिंग,राजनीति जुड़ाव और पासवर्ड मैनेजमेंट जैसी प्रमुख जानकारियां हासिल कर लेते हैं। गूगल की तरफ से अब एप डेवलपर से आपकी लांच करने के उद्देश्य सर्च और इंटर ऑपरेट के बारे में जानकारी ली जाएगी। हालांकि सुरक्षा कारणों के चलते बैंकिंग एप से इस तरह की जानकारी नहीं ली जानी है।