कोरोना संक्रमण के कई में कई ऐसी खबरें आई थी जहां पर लोग फलों पर थूक लगाकर बेच रहे थे, वहीं कुछ समय पहले ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें एक व्यक्ति रोटियों पर थूक लगाकर बेचता हुआ दिखाई दे रहा था। अभी एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उत्तर प्रदेश के शामली शहर में कोतवाली क्षेत्र के फव्वारा चौक पर स्थित एक होटल में थूक कर रोटी बनाता हुआ एक व्यक्ति दिखाई दे रहा है। शहर की भाजपा कार्यकर्ताओं ने जब कोतवाली में इसकी तहरीर दी तो होटल के दो कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया गया। जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ उसकी पुष्टि बोल इंडिया समूह नहीं करता है।
जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वैसे ही लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया सोशल मीडिया पर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं आने लगी।शामली के एसपी सुकीर्ति माधव ने कहा कि एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है, जिसकी बाबत कोतवाली शामली में तहरीर भी दी गई है। इसमें कुछ लोगों से पूछताछ भी की जा रही है। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी। घटना के संबंध में भाजपा नेता विवेक प्रेमी निवासी रामशाला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर होटल को बंद कराने तथा उक्त व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की।