बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के लिए बीते कुछ साल काफी पीड़ादायक रहे हैं, क्योंकि उसने अपने कई चहेते सितारों को खो दिया है। इसी बीच अब खबर बीजेपी सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री किरण खेर से जुड़ी हुई आ रही है, जिन्हें ब्लड कैंसर जैसी गंभीर बीमारी हो गई है। जी हां इस बात की जानकारी बीजेपी पार्टी की ओर से बीते दिन एक प्रेस कांफ्रेंस करके दी गई है। हालांकि अभी तक किरण और अनुपम खेर ने इस मामले पर कोई भी औपचारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन विपक्ष लगातार पंजाब चुनाव में नदारद हो रही किरण को लेकर सवाल उठा रहा था, जिसके बाद अब बीजेपी की ओर से इस मामले पर जवाब दिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीजेपी ने बीते दिन एक प्रेस कांफ्रेंस करके बताया कि अभिनेत्री एवं सांसद किरण को पिछले साल अपने बीमारी का पता चला था। दरअसल पंजाब में एक हादसे के दौरान उनका दाहिना हाथ टूट गया था, जिसके बाद उनका इलाज
पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGIMER) में चला था, जहां उनके कई मेडिकल टेस्ट हुए, जिसमें उन्हें मल्टीपल मायलोमा बीमारी का पता चला। बीजेपी ने यह भी बताया कि ये बीमारी किरण के बाएं हाथ और दाहिने कंधे तक फैल गई थी।
हम आपको बता दें बीजेपी की ओर से यह भी बताया गया कि लंबे इलाज के बाद अब किरण खेर की बीमारी उनके हाथ और कंधे से अब खत्म हो रही है, लेकिन फिर भी बीजेपी सांसद को समय समय पर अपना रूटीन चेकअप कराना होगा। इसलिए उन्हें फिलहाल थोड़े आराम की जरूरत है। बता दे किरण का नाम बॉलीवुड की बड़ी दिग्गज अभिनेत्रियों में शामिल है। साथ ही वह बीजेपी की सांसद भी हैं, लेकिन उनके बीमारी की खबर ने सभी को चौंका दिया है और अब फैंस उनके परिवार के रिएक्शन का इंतजार कर रहे हैं।