उत्तराखंड की बंजर भूमि पर भी होगी अब खेती, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने दिए निर्देश

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने उत्तराखंड की बंजर भूमि को उपजाऊ करने के निर्देश दिए हैं।वीडियो कांफ्रेंस के जरिये उन्होंने ग्राम्य विकास के अधीन पीएमजीएसवाई, पीएम आवास योजना, मनरेगा, दीनदयाल अंत्योदय एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना और सीएम सीमांत क्षेत्र विकास योजना की समीक्षा की। सीएम सीमांत क्षेत्र के लिए उपलब्ध कराई गई राशि के 100% भुगतान करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

0
363

भाजपा शासित प्रदेशों में लगातार किसानों को लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं को शुरू किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश तथा अन्य भाजपा शासित राज्यों में गरीब और महिलाओं के लिए भी कई योजनाएं प्रारंभ की गई है। इसी बीच खबर आ रही है कि उत्तराखंड की बंजर भूमि को उपजाऊ करने के निर्देश भी उत्तराखंड के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के द्वारा दे दिए गए हैं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री का तीरथ सिंह रावत ने प्रधानमंत्री आवास योजना मनरेगा दीनदयाल अंत्योदय तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना और सीएम सीमान्त क्षेत्र विकास योजना की समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की।

सीएम ने कहा कि, मनरेगा के तहत बंजर खेतों को आबाद करने पर भी जोर दिया जाए। परिवहन विभाग बनी हुई ग्रामीण सड़कों के निरीक्षण के बाद वहां ट्रैफिक शुरू करवाए। सीएम ने आगे कहा कि, दस करोड़ रुपये से अधिक के कामों की जांच मुख्य अभियंता करेंगे। गुणवत्ता में कमी मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने विधायक निधि से तेजी के साथ विकास करने के निर्देश भी अपने विधायकों को दिए हैं । पलायन रोकने के लिए पहाड़ों में रोजगार के संसाधन बढ़ाने पर भी जोर दिया।

उत्तराखंड सरकार की अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार ने सीएम को जानकारी दी कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत इस साल 2847 किमी सड़कें बनाई जा चुकी हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राज्यभर में बारह हजार 421 आवास बनाने का लक्ष्य हासिल किया जा चुका है। दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत राज्यभर में 32 हजार महिला स्वयं सहायता समूह बनाए गए हैं, जिससे तीन लाख महिलाएं जुड़ी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here